देश में आठ नये बाघ अभयारण्य स्थापित किये जाएंगें
देश में आठ नये बाघ अभयारण्य स्थापित किये जाएंगें
27 फरवरी 08/केंद्रीय पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री श्री एस रेघुपति ने आज लोकसभा में पूछे गये एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि केंद्र सरकार ने देश में अपने टाइगर फ्लैगशिप कार्यक्रम परियोजना के तहत आठ नये बाघ अभयारण्य स्थापित करनी की घोषणा की है॥ इसके लिए आठ नये वन क्षेत्रों को अधिग्रहण करने के लिए अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान नये बाघ संरक्षण क्षेत्रों के लिए 32 करोड़ रु0 आवंटित करने का अनुमान लगाया है।
आठ नये बाघ अभयारण्य इस प्रकार से है -
टन्नामलय-परांबीकुलम वन्यजीव अभ्यारण्य-तमिलनाडु और केरल।
डदंती और सीता नाड़ी वन्यजीव अभ्यारण्य-छत्तीसगढ़।
कजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान-असम।
अचानकमार वन्यजीव अभ्यारण्य-छत्तीसगढ़।
दंदेली वन्यजीव अभ्यारण्य और अंशी राष्ट्रीय उद्यान-कर्नाटक।
संजय राष्ट्रीय उद्यान और संजय दुबरी वन्यजीव अभ्यारण्य- मध्यप्रदेश।
मुदुमलय वन्यजीव अभ्यारण्य-तमिलनाडु
27 फरवरी 08/केंद्रीय पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री श्री एस रेघुपति ने आज लोकसभा में पूछे गये एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि केंद्र सरकार ने देश में अपने टाइगर फ्लैगशिप कार्यक्रम परियोजना के तहत आठ नये बाघ अभयारण्य स्थापित करनी की घोषणा की है॥ इसके लिए आठ नये वन क्षेत्रों को अधिग्रहण करने के लिए अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान नये बाघ संरक्षण क्षेत्रों के लिए 32 करोड़ रु0 आवंटित करने का अनुमान लगाया है।
आठ नये बाघ अभयारण्य इस प्रकार से है -
टन्नामलय-परांबीकुलम वन्यजीव अभ्यारण्य-तमिलनाडु और केरल।
डदंती और सीता नाड़ी वन्यजीव अभ्यारण्य-छत्तीसगढ़।
कजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान-असम।
अचानकमार वन्यजीव अभ्यारण्य-छत्तीसगढ़।
दंदेली वन्यजीव अभ्यारण्य और अंशी राष्ट्रीय उद्यान-कर्नाटक।
संजय राष्ट्रीय उद्यान और संजय दुबरी वन्यजीव अभ्यारण्य- मध्यप्रदेश।
मुदुमलय वन्यजीव अभ्यारण्य-तमिलनाडु
टिप्पणियाँ