गुरूद्वारे के लिए भूमि आवंटन पर मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार व्यक्त

गुरूद्वारे के लिए भूमि आवंटन पर मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार व्यक्त
संजय गुप्‍ता (मांडिल),मुरैना ब्‍यूरो
मुरैना 27फरवरी,08/मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से आज विधानसभा स्थित उनके कक्ष में राज्यमंत्री श्री हरेन्द्र जीत सिंह (बब्बू) के नेतृत्व में सिख समाज, ग्वालियर के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। प्रतिनिधिमंडल द्वारा गुरूद्वारा फूलबाग, ग्वालियर के लिए भूमि आवंटन करने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जलसंसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा उपस्थित थे। गुरूद्वारे के लिए भूमि आवंटन की यह कार्यवाही गत कई वर्ष से लंबित थी। प्रतिनिधि मंडल में डॉ.जे.एस. छाबड़ा, श्री कमलजीत सिंह, श्री हरबंस सिंह, श्री सकता सिंह, श्री गुलजार सिंह आदि शामिल थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई