इसरो द्वारा आदित्य उपग्रह छोड़े जाने का प्रस्ताव

इसरो द्वारा आदित्य उपग्रह छोड़े जाने का प्रस्ताव
27 फरवरी 08/प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री श्री पृथ्वीराज चव्हान ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) सूर्य के अध्ययन के लिए आदित्य उपग्रह छोड़े जाने की योजना बना रहा है। आदित्य सूर्य के बाह्यतम क्षेत्र, किरीट के अध्ययन के लिए अभिप्रेत एक उपकरण अपने साथ ले जाएगा। उपग्रह किरीटीय चुंबकीय क्षेत्र की संरचनाओं और किरीटीय चुंबकीय क्षेत्र के विकास जैसे किरीटीय द्रव्यमान अंत:क्षेपण और अंतरिक्ष संबंधी मौसम के महत्वपूर्ण भौतिक प्राचालों का अध्ययन भी करेगा।
यह मिशन सूर्य के विकिरण के बारे में वैज्ञानिक ज्ञान को बढाने और सूर्य के वातावरण पर लगातार नजर रखने में मदद करेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता फोटो पहचानपत्र

आधा सैकड़ा आदिवासी पहुंचे कलेक्ट्रेट

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान