शत्रुध्न सिन्हा को राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान आज 4 अगस्त को खंडवा में

शत्रुध्न सिन्हा को राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान आज 4 अगस्त को खंडवा में

दो दिवसीय किशोर-विमर्श का आयोजन भी

भोपाल: दिनांक 3 अगस्त,2007

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सुप्रतिष्ठित फिल्म अभिनेता श्री शत्रुध्न सिन्हा को 4 अगस्त को शाम 7 बजे खंडवा में वर्ष 2006-07 को राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान से विभूषित करेंगे । इस सम्मान के अंतर्गत श्री सिन्हा को एक लाख रूपये का नगद राशि एवं सम्मान पट्टिका प्रदान की जायेंगी ।

पुलिस ग्राउंड, खंडवा में आयोजित इस समारोह में खंडवा सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान अध्यक्षता करेंगे । विशिष्ट अतिथि के रूप में आदिम जाति कल्याण मंत्री कुॅवर विजय शाह, जेल मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य, संस्कृति राज्य मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, श्री हुकुमचंद यादव विधायक खंडवा, सुश्री अर्चना चिटनिस विधायक नेपानगर, श्री राजनारायण सिंह विधायक निमाड़खेड़ी, श्री देवेन्द्र सिंह वर्मा विधायक पंधाना, श्री वीरसिंह हिण्डौन महापौर नगर पालिक निगम खंडवा तथा श्री पुरूषोत्तम शर्मा उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम उपस्थित रहेंगे।

इस वर्ष अलंकरण समारोह के साथ दो दिवसीय किशोर-विमर्श के रूप में स्वर्गीय किशोर कुमार के व्यक्तित्व और कृतित्च पर बातचीत करने के लिए चार सत्रों में कई सुप्रतिष्ठित फिल्म विश्लेषक, फिल्म पत्रकार, लेखक एवं विचारक भी खंडवा में रहेंगे । किशोर विमर्श की शुरूआत 4 अगस्त को प्रात: 11 बजे गौरीकुंज में होगी। जीवन प्रसंगों पर केन्द्रित इस सत्र का विषय है-यह जीवन है। इस सत्र में इंदौर से डॉ. कृष्णा अग्निहोत्री, महू से श्री सुमन भोरसिया, खंडवा से डॉ. श्रीराम परिहार एवं भोपाल से श्री विनय उपाध्याय शामिल होंगे । दोपहर तीन बजे का सत्र किशोर कुमार के गीतों पर केन्द्रित है जिसका विषय है- ''गाता रहे मेरा दिल''। इस सत्र में उल्लासनगर से डॉ. अजातशत्रु, भोपाल से श्री पंकज राग एवं श्री मनोज श्रीवास्तव और नई दिल्ली से श्री विनोद भारद्वाज एव खंडवा से श्री कैलाश मण्डलेकर शामिल होगे। शाम 7 बजे श्री शत्रुधन सिन्हा को राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अलंकरण प्रदान किया जायेगा । रात्रि 8 बजे प्रख्यात पार्श्व गायक श्री भूपेन्द्र एवं सुश्री मिताली की गीत-संगीत प्रस्तुति होगी । अलंकरण एवं इस गीत-संगीत की प्रस्तुतियॉ पुलिस ग्राउण्ड, खंडवा में आयोजित की जावेगी ।

अगले दिन गौरीकुंज में आयोजित किशोर-विमर्श के अंतर्गत 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे किशोर कुमार के अभिनय पक्ष पर केन्द्रित विषय पर आयोजित सत्र ' सामने वाली खिड़की में मुंबई से श्री जयप्रकाश चौकसे, इंदौर से श्री श्रीराम ताम्रकर, सतना से श्री प्रहलाद अग्रवाल एवं इंदौर से ही श्री राजेन्द्र मिश्र शामिल होंगे। शाम 4 बजे किशोर विमर्श का अंतिम सत्र उनके निर्देशन पक्ष पर केन्द्रित है जिसका शीर्षक है ' दूर गगन की छॉव में ' इस सत्र में मुंबई से श्री विनोद तिवारी, पुणे से श्री मनमोहन चड्डा, खंडवा से श्री गोविंद गुन्जन एवं भोपाल से श्री राजेन्द्र आगाल शामिल होंगे।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई