संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा(1) 2007 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित
संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा(1) 2007 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा फरवरी, 2007 में आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा(1) 2007 के परिणामों के आधार पर 7553 परीक्षार्थियों को साक्षात्कार के लिए योग्य पाया गया है। यह साक्षात्कार रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा लिया जाएगा। जिन संस्थानों और पाठयक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा उनके नाम इस प्रकार हैं - (1) भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून, 124वां पाठयक्रम जो जनवरी 2008 में शुरू होगा। (2) नौसेना अकादमी, गोवा, पाठयक्रम जनवरी 2008 में शुरू होगा। (3) वायुसेना अकादमी, हैदराबाद (उड़ान पूर्व) 183वां एफ (पी) प्रशिक्षण पाठयक्रम, पाठयक्रम जनवरी 2008 में शुरू होगा। (4) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई, 87वां एसएससी पाठयक्रम (पुरूषों के लिए)। पाठयक्रम अप्रैल 2008 में शुरू होगा और (5) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, पहला एसएससी (महिला गैर-तकनीकी) पाठयक्रम अप्रैल 2008 में शुरू होगा। परिणाम संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http//www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध है।
टिप्पणियाँ