सूचना के अधिकार अधिनियम पर प्रशिक्षण के लिये 13 अगस्त तक होगा पंजीयन

सूचना के अधिकार अधिनियम पर प्रशिक्षण के लिये 13 अगस्त तक होगा पंजीयन

माह अगस्त एवं सितम्बर में आयोजित प्रशिक्षण में कानून के बारे में दी जायेगी जानकारी

भोपाल : तीन अगस्त, 2007

सूचना के अधिकार के प्रभावी क्रियान्वयन पर माह अगस्त एवं सितम्बर, 2007 में प्रशिक्षण का कार्यक्रम भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण यूनाईटेड नेशन डवलपमेंट प्रोग्राम (यू.एन.डी.पी.) परियोजना के अंतर्गत प्रशासन अकादमी द्वारा आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण में नागरिकों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं को सूचना के अधिकार अधिनियम के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के लिये पंजीयन फार्म 13 अगस्त, 2007 तक जमा किये जा सकते हैं।

रीडर एवं प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण डॉ. राजीव शुक्ला द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जो इच्छुक व्यक्ति सूचना के अधिकार अधिनियम के बारे में प्रशिक्षण लेना चाहते हैं वे माह अगस्त एवं सितम्बर, 2007 के अंतिम रविवार को प्रशासन अकादमी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं। इस प्रशिक्षण के लिये प्रशासन अकादमी के स्वागत कक्ष पर उपस्थित होकर 13 अगस्त, 2007 तक पंजीयन कराना होगा। प्रशिक्षण के इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय प्रात: 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक 50 रुपये पंजीयन शुल्क जमा कर अपना पंजीयन फार्म जमा करा सकते हैं।

प्रतिभागियों की न्यूनतम संख्या 30 होने पर ही प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा। स्थान सीमित होने के कारण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 30 प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा। अधिक आवेदन आने पर शेष प्रतिभागियों को आगामी प्रशिक्षणों में सम्मिलित करने पर विचार किया जायेगा।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई