पांच स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस

पांच स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस
मुरैना 6 सितम्बर 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता के निर्देशानुसार मुरैना जिले में मलेरिया रोग के नियंत्रण हेतु प्रभावी उपाय किये जा रहे है । गत दिवस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जनार्दन अतुलकर ने जिला टीकाकरण अधिकारी डा. जी.एस. तोमर के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा कर्तव्य से अनुपस्थित पाये गये पांच स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस जारी किये ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुलकर ने ग्राम बिचोला, पढ़ावली, रिठौरा कलां, मेजर का पुरा, कुतवार, माताबसैया, दतेहरा, सामु. स्वा. केन्द्र खडियाहार, प्राथ. स्वा. केन्द्र दिमनी से संबंधित उप स्वा. केन्द्र प्राथ. स्वा. केन्द्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में मलेरिया कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की एवं संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं चिकित्सकों को मलेरिया नियंत्रण हेतु प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता ग्रामों का भ्रमण करें एवं बुखार से पीड़ित मरीज पाये जाने पर मलेरिया की जांच एवं आवश्यक औषधियां तत्काल उपलब्ध करावें । उप स्वास्थ्य केन्द्र कुतवार में ए.एन.एम. श्रीमती मंजू राजपूत , विट्टी भदौरिया एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता डी.पी. गौड को अनुपस्थित रहने के कारण एवं उप स्वा. केन्द्र दतेहरा के पुरूष एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को कारण बताओं नोटिस जारी किये । डा. अतुल कर ने कहा कि मलेरिया से भयभीत होने की जरूरत नहीं है । सर्दी आने के साथ ही यह बीमारी स्वत: ही समाप्त हो जायेगी । मलेरिया से बचाव के लिए सोते समय पूरी बांह के कपडे पहने एवं मच्छरदानी का प्रयोग करें । गंदे पानी के गङ्ढों में मिट्टी के तेल का छिडकाव करें एवं नीम की सूखी पत्तियों को धुआं करें ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई