लायंस क्लब लगाएंगी 20 हजार पौधे

लायंस क्लब लगाएंगी 20 हजार पौधे
मुरैना, 1 सितम्बर। लांयस क्लब मुरैना द्वारा षहर की सड़कों पर लोगों को पौधरोपण करने के लिए पौधे दिए जाएंगे। षहर में बढ़ रहे प्रदूशण को रोकने के लिए क्लब ने यह अनूठी पहल की है। इस बारे में क्लब की सचिव पूजा सेठी ने बताया कि जब से उन्होंने पदभार संभाला है वे कुछ नया करने के लिए उत्सुक थी, कि तभी उनका ध्यान षहर में बढ़ रहे प्रदूशण और सड़कों के बीच डिवाइडर पर लगे पोधों के बीच गया। तब मैने प्रदूशण की रोकथाम के लिए और षहर में पोधे लगाने के लिए काम करना षुरु किया। इसके लिए मेने यह योजना क्लब के सामने रखी। जिसे तुरंत स्वीकृति भी मिल गई। इस योजना के तहत लायंस क्लब द्वारा षहर में 20 हजार पौधो का रोपण किया जायेगा। इन पोधों को लगाने के लिए हमें लोगों के सहयोग की आवष्यकता पड़ेगी। इसके लिए लायंस क्लब षहर में जगह - जगह मुफ्त में लोगों को पोधों का वितरण करेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये

वोटिंग प्रतिशत टर्नआउट कम होने वाले मतदान केन्द्रों के अन्तर्गत घर-घर जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वीप की गतिविधियां चलायें - कलेक्टर श्री वर्मा