संस्कृति पुरस्कार के क्रियान्वयन हेतु संभाग स्तरीय समिति गठित

संस्कृति पुरस्कार के क्रियान्वयन हेतु संभाग स्तरीय समिति गठित
मुरैना 3 सितम्बर 08/ म.प्र शासन संस्कृति विभाग द्वारा नृत्य, गायन, नाटक एवं पैटिंग के क्षेत्र में नई एवं विजयी प्रतिभाओं की खोज कर उन्हें प्रोत्साहित करने के उध्देश्य से प्रतिमा प्रोत्साहन योजना क्रमांक- 1 (संस्कृति पुरस्कार) प्रारंभ की गई है । इस योजना के क्रियान्वयन हेतु आयुक्त चम्बल संभाग श्री एस.डी अग्रवाल की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय समिति का गठन किया गया है ।
इस समिति में मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिले के कलेक्टर तथा ग्वालियर चम्बल संभाग के संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय और संयुक्त संचालक शिक्षा को सदस्य बनाया गया है । उपायुक्त राजस्व चम्बल संभाग को इस योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है । वे इस समिति के सदस्य सचिव रहेंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये

वोटिंग प्रतिशत टर्नआउट कम होने वाले मतदान केन्द्रों के अन्तर्गत घर-घर जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वीप की गतिविधियां चलायें - कलेक्टर श्री वर्मा