शिक्षकों को नेत्र परीक्षण का प्रशिक्षण 8 सितम्बर को

शिक्षकों को नेत्र परीक्षण का प्रशिक्षण 8 सितम्बर को
मुरैना 6 सितम्बर 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता के निर्देशानुसार मुरैना जिले में कक्षा 1 से 12 तक के अध्ययनरत छात्र- छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया जाना है । इसके लिए प्रत्येक स्कूल के दो शिक्षकों को डाइट मुरैना में 8 सितम्बर को प्रात: 11 बजे नेत्र परीक्षण का प्रशिक्षण दिया जायेगा । जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम. उपाध्याय ने समस्त संकुल प्राचार्यों को निर्देश दिए है कि वे अपने विद्यालय में कार्यरत एक रेडक्रॉस प्रभारी और एक विज्ञान शिक्षक को प्रशिक्षण हेतु अनिवार्य रूप से भेजें । इस कार्य हेतु जिन शिक्षकों ने गत वर्ष नेत्र परीक्षण प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उन्हीं को इस प्रशिक्षण में भेजना उपयुक्त होगा । प्रशिक्षित शिक्षक के स्थानांतरण एवं लम्बे अवकाश पर होने की स्थिति में अन्य शिक्षक का चयन किया जा सकता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये

वोटिंग प्रतिशत टर्नआउट कम होने वाले मतदान केन्द्रों के अन्तर्गत घर-घर जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वीप की गतिविधियां चलायें - कलेक्टर श्री वर्मा