गरिमापूर्ण रुप से मनाया शिक्षक दिवस

गरिमापूर्ण रुप से मनाया शिक्षक दिवस
मुरैना, 5 सितम्बर। 5 सितंबर शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस दिन भारत के पूर्व राश्ट्रपति एस. राधाकृश्णन की जयंती भी है। आज के दिन शहर के सभी शिक्षण संस्थानों स्कूल, कॉलेज, कोंचिग सेन्टर आदि जगहों पर छात्रों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया।
षहर के विभिन्न स्कूलों ओर कॉलेजों में सुबह से ही रौनक दिख रही थी। विद्यार्थी अपने गुरुजनों को पुश्प भेंट कर उनके चरण वन्दना की। शिक्षक भी अपने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने और बड़ा आदमी बन देष की सेवा का आर्षीवाद दे रहे थे। खास बात तो यह रही की आज शिेक्षक भी अपने छात्रों को पढ़ाने के मूढ में नहीं दिखाई दिए। वे भी आज विद्यार्थियों को पूर्व राष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डालते नजर आए। षिक्षक दिवस के अवसर पर यूनिक पब्लिक स्कूल में एक संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें अतिथि विद्वेवानों ने श्री राधाकृश्णन जी के जीवन परिचय का और उनके द्वारा किए गए कार्यो का उल्लेख किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार मांडिल ने जीवन संक्षेप के बारे में बताया कि कृष्ण जी ने अर्थशास्त्र विषय में एम. ए. करने के उपरांत व्याख्याता के पद पर कार्य किया। इसी कारण कृष्ण जी का जन्म दिवस को भारत शिक्षक के रुप में मनाता है। मांडिल ने बच्चों को बताया कि पूर्व राष्ट्रपति लंदन में भारत के राजदूत भी रहे। भारत सरकार की और से कई सम्मेलनों में सम्मिलित होकर भारत का मान बढ़ाया एवं भारत की अर्थव्यवस्था को सुदृण किया। इसके बाद सर्वपल्ली राधाकृश्ण्ा भारत के राश्ट्रपति के पद पर सुषोभित हुए। इस अवसर पर स्कूली छात्र एवं छात्राओं ने स्कूल में षिक्षकों के पैर छूकर आर्षीवाद प्राप्त किया। स्कूल संचालक की तरफ से बच्चों को मिठाई भी बांटी गई। षहर में विक्टर कान्वेट, एषियन पब्लिक स्कूल, टी. आर. गांधी, जे. एस. पब्लिक स्कूल, स्कार्लस, तूलिका कान्वेट, लिटिल ऐजेन्ल, आदि स्कूलों में भी षिक्षक दिवस बड़ी गरिमापूर्ण रुप से मनाया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई