पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह का भ्रमण कार्यक्रम

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह का भ्रमण कार्यक्रम
मुरैना 7 जून 08/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह 3 सितम्बर को भोपाल एक्सप्रेस से प्रस्थान कर प्रात: 3.40 बजे मुरैना पहुचेगे । श्री सिंह मुरैना से प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे भिण्ड के ग्राम खैरा पहुच कर प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत खैरा डिडोना, असोखर मार्गों, 1 बजे सुनारपुरा में सुनारपुरा कुदंन सिंह का पुरा मार्ग, 1.30 बजे घिलौआ में अकलौनी घिलौआ मार्ग का लोकार्पण , 2 बजे मानहड़ में सौघां मार्ग का शिलान्यास, 2.45 बजे मेहगांव में पचैरा , बघौरा मार्ग, 4 बजे कतरौल में धतरौल , गुतौर, बरासों, सायना, मेहरामार्ग का शिलान्यास करेंगे । श्री रूस्तम सिंह सांय 6 बजे ग्राम कतरौल से मुरैना के लिए प्रस्थान कर 9 बजे मुरैना पहुचेंगे । श्री सिंह 4 सितम्बर, 5 सितम्बर को मुरैना में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई