षिक्षक दिवस पर श्रीमती पेढ़ारकर का सम्मान

षिक्षक दिवस पर श्रीमती पेढ़ारकर का सम्मान
मुरैना, 6 सितम्बर। षासकीय कन्या विद्यालय की षिक्षिका मीना पेढ़ारकर का आज लायंस क्लब मुरैना ने षिक्षक दिवस पर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कोकसिंह तौमर, राकेष अग्रवाल, पीसी जैन, कृपाषंकर षर्मा, श्रीमती स्नेहलता राजपूत, श्रीमती पुश्पलता वर्मा, श्रीमती राजबाला सिकरवार सहित विद्यालय की छात्रायें उपस्थित थीं।
इस अवसर पर लायंस क्लब वेस्ट मुरैना द्वारा आयोजित षिक्षक सम्मान कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष अषोक षर्मा ने कहा कि गुरु वहीं है, जो अपने षिश्यों को बुराई से दूर रखकर अच्छी षिक्षा प्रदान कर, सदमार्ग पर चलने का रास्ता दिखायें। इससे पूर्व लायंस क्लब की सचिव श्रीमती पूजा सेठी ने षिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली षिक्षिका श्रीमती मीना पेढ़ारकर का माल्यर्पण कर षॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर क्लब के कोशाध्यक्ष रामकिषन गोयल ने कार्यक्रम का संचालन किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई