तालाबों के रख-रखाब के लिए 21 लाख 95 हजार रूपये मंजूर

तालाबों के रख-रखाब के लिए 21 लाख 95 हजार रूपये मंजूर
मुरैना 30 अगस्त 08/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री रामकिंकर गुप्ता ने राष्ट्रीय ग्रामीणरोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. केअन्तर्गत मुरैना जनपद में 20 तालाओं के रख- रखाब तथा अम्बाह शाखा नहर की भूमि पर पौध रोपण कार्य हेतु 21 लाख 95 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है । इन कार्यों पर लगभग 16 हजार मानव दिवस के रोजगार के सृजन का लक्ष्य है ।
कार्यपालन यंत्री जल संसाधन मुरैना को रिठौरा सागर, सिहोनिया बानमोर, फूलपुर रिठौरा वावा बाला तालाब, पचोखरा, बडवारी, पीपल खेडा, वस्तपुर , मेहरोली, बरहावली, पहाड़ी , उदियापुरा, पिपर सेवा, एेंती नम्बर-1 नया ताल गडाजर, उरहेना, ऐती नम्बर - 2 जडेरूआ और सदलपुर तालाबों के वार्षिक रख- रखाव हेतु 6 लाख 95 हजार रूपये की राशि दी गई है । इसी प्रकार कार्यपालन यंत्री जल संसाधन जौरा को अम्बाह शाखानहर की चैन 2310 से 2681 तक पौध रोपण कार्य हेतु 15 लाखरूपये की राशि प्रदत्त की गई है ।
स्वीकृत कार्य मेंबिचौलियों और ठेके दारों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा तथा मजदूरों द्वारा कियेजा सकने वालेकार्य में मशीनों के उपयोग पर रोक रहेगी । कार्य स्थल पर मजदूरों के लिए पीने के स्वच्छ पानी, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा पेटी और छाया की व्यवस्था के साथ ही 6 वर्ष से कम आयु के पांच से अधिक बच्चों पर झूलाघर और बच्चों की देख-रेख हेतु एक महिला नियुक्त करनी होगी । मजदूरी का भुगतान बैंक खाते के माध्यम से किया जायेगा । कार्य का सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा के माध्यम से किया जायेगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई