छात्रावास की वार्डन निलंबित : सहायक वार्डन पद से पृथक

छात्रावास की वार्डन निलंबित : सहायक वार्डन पद से पृथक
मुरैना 4 सितम्बर 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में कस्तूरवा गांधी वालिका विद्यालय रिठौराकलां की वार्डन श्रीमती अनीता अहिर को तत्काल प्रभाव से निलंवित तथा श्रीमती साधना पाण्डेय को सहायक वार्डन के पद से पृथक कर दिया है । उक्त कर्मचारियों के विरूध्द यह कार्रवाई अपने दायित्वों का ठीक ढंग से निर्वहन न करने तथा राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देश के बावजूद रात्रि में बालिकाओं के साथ छात्रावास में विश्राम न करने के कारण की गई है । प्राथमिक विद्यालय एेंती विकास खण्ड मुरैना की श्रीमती ऊषा किरन लकड़ा को वार्डन की नियुक्ति होने या आगामी आदेश तक कस्तूरवा गांधी वालिका विद्यालय रिठौरा कलां की वार्डन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई