गष्त कर रही पुलिस की गाड़ी को ठोका, दो जवान सहित चार घायल
गष्त कर रही पुलिस की गाड़ी को ठोका, दो जवान सहित चार घायल
मुरैना, 31 अगस्त। आगरा मुम्बई राश्ट्रीय राजमार्ग क्रं 3 पर सिकरौदा नहर के पास हेमंत ढावे के सामने आज एक जीप चालक ने लापरवाही और तेजी से चलाते हुए पुलिस पेट्रोलियम गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसमें बैठकर हाईवे पर गष्त कर रहे चार पुलिस वालों में से दो घायल हो गए है। टक्कर में जीप में सवारी कर रहे दो लोग भी गंभीर रुप से घायल है। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं।
रात्रि के समय राश्ट्रीय राजमार्ग पर गष्त कर रही पुलिस की मार्षल गाड़ी क्रं. एमपी 03-2390 11 बजे की करीब जब सिकरौदा नहर के पास हेमंत ढावे के सामने से गुजर रही थी। उन्होंने पीछे आ रही एक संदिग्ध गाड़ी को चैक करने के लिए अपनी मार्षल को घुमाया, कि तभी अचानक धौलपुर की और से आ रही महेन्द्रा जीप क्रं. 07 - 9207 के चालक ने लापरवाही और तेजी से चलाते हुए मार्षल में टक्कर मार दी। जिससे पुलिस की मार्षल गाड़ी में सवार गष्त प्रभारी लालसिंह क्रं. 215, और चालक भानूप्रताप सिंह 774 घायल हो गए है। उनके साथ गाडी में प्रहलाद क्रं. 56 और रघुवरी 392 भी थे। टक्कर से जीप में सवार दो लोग भी गंभीर रुप से घायल हो गए है। घायलों के नाम रविन्द्र सिसौदिया और अजीत दोनों निवासी कानपुर के है। सूचना मिलते ही सरायछोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया हैं।
मुरैना, 31 अगस्त। आगरा मुम्बई राश्ट्रीय राजमार्ग क्रं 3 पर सिकरौदा नहर के पास हेमंत ढावे के सामने आज एक जीप चालक ने लापरवाही और तेजी से चलाते हुए पुलिस पेट्रोलियम गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसमें बैठकर हाईवे पर गष्त कर रहे चार पुलिस वालों में से दो घायल हो गए है। टक्कर में जीप में सवारी कर रहे दो लोग भी गंभीर रुप से घायल है। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं।
रात्रि के समय राश्ट्रीय राजमार्ग पर गष्त कर रही पुलिस की मार्षल गाड़ी क्रं. एमपी 03-2390 11 बजे की करीब जब सिकरौदा नहर के पास हेमंत ढावे के सामने से गुजर रही थी। उन्होंने पीछे आ रही एक संदिग्ध गाड़ी को चैक करने के लिए अपनी मार्षल को घुमाया, कि तभी अचानक धौलपुर की और से आ रही महेन्द्रा जीप क्रं. 07 - 9207 के चालक ने लापरवाही और तेजी से चलाते हुए मार्षल में टक्कर मार दी। जिससे पुलिस की मार्षल गाड़ी में सवार गष्त प्रभारी लालसिंह क्रं. 215, और चालक भानूप्रताप सिंह 774 घायल हो गए है। उनके साथ गाडी में प्रहलाद क्रं. 56 और रघुवरी 392 भी थे। टक्कर से जीप में सवार दो लोग भी गंभीर रुप से घायल हो गए है। घायलों के नाम रविन्द्र सिसौदिया और अजीत दोनों निवासी कानपुर के है। सूचना मिलते ही सरायछोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया हैं।
टिप्पणियाँ