उन्नीस उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त संकाय खोलने की मंजूरी

उन्नीस उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त संकाय खोलने की मंजूरी

राज्य शासन ने आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित उन्नीस उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त संकाय खोलने की मंजूरी प्रदान की है। शासन ने जिन विद्यालयों में अतिरिक्त संकाय खोलने की स्वीकृति प्रदान की है, उनमें सिवनी जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई तथा लखनादौन कन्या, खण्डवा जिले के खार, अनूपपुर जिले के चचाई और खरगौन जिले के कन्या क्रमांक-1, धार जिले के सागौर, होशंगाबाद जिले के पथरोटा, बड़वानी जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनोरा तथा ठीकरी कन्या विद्यालय में वाणिज्य संकाय खोलने की मंजूरी दी गई है।

इसी प्रकार सिवनी जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीकमगढ़, धार जिले के कन्या कैसूर, बालाघाट जिले के मंडई तथा मंडला जिले के निवास बालक विद्यालय में विज्ञान संकाय, बालाघाट जिले के मोहगांव तथा खरगौन जिले के बमनाल तथा खण्डवा जिले के आशापुर में कृषि संकाय, खंडवा जिले के खेड़ी में वाणिज्य तथा कृषि संकाय, बड़वानी जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्यापाटी तथा मण्डवारा में गृहविज्ञान संकाय खोलने की अनुमति दी जाना शामिल है।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई