सुनीता विलियम्स ने प्रधानमंत्री से भेंट की

सुनीता विलियम्स ने प्रधानमंत्री से भेंट की

अमरीकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने आज यहां प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी श्रीमती गुरशरण कौर से भेंट की, सुनीता विलियम्स के साथ उनके पिता भी थे।

      प्रधानमंत्री ने सुश्री विलियम्स से कहा कि उनकी सफलता पर भारत को बहुत गर्व है और वो हमारे देश के सभी युवकों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि भारत सरकार वाह्य अंतरिक्ष में अध्ययन को प्रोत्साहन देने के लिए पांच लड़कियों तथा पांच लड़को को 10 छात्रवृत्तियां देगी। इन छात्रवृत्तियों को अंतरिक्ष में उच्चतर अध्ययन के लिए सुनीता विलियम्स छात्रवृत्ति कहा जाएगा। केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री कपिल सिब्बल इस छात्रवृत्ति के ब्यौरे की घोषणा करेंगे।

      सुश्री सुनीता विलियम्स ने प्रधानमंत्री से कहा कि भारत में उनको जितना प्यार और स्नेह मिला है और वैज्ञानिकी तथा अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में युवा भारतीयों ने जो दिलचस्पी दिखायी है उससे मैं अभिभूत हो गयी हूं।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई