प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह का दौरा कार्यक्रम

प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह का दौरा कार्यक्रम

संजय गुप्‍ता(मांडिल)मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 27 जून 08/ वन राजस्व, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व तथा पुनर्वास राज्य मंत्री एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह दो दिवसीय प्रवास पर मुरैना जिले के सबलगढ़ में रहेंगे । श्री कुशवाह 28 जून को ग्वालियर से प्रस्थान कर 10 बजे सबलगढ़ पहुंचेंगे एवं प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत माधौगढ़ रोड, 11 बजे चौकी रोड, 11.30 बजे बधरेंटा रोड का भूमि पूजन करेंगे । श्री कुशवाह दोपहर 2 बजे प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रायपुर रोड, 2.30 बजे सराय रोड़ 2.45 बजे नैपरी से रामपुरकला सी.सी. खरजा का भूमिपूजन करेंगे। राज्य मंत्री श्री कुशवाह अपरान्ह 3 बजे ग्राम सालई रोड, 3.15 बजे सिमरौदाकिरार और 3.30 बजे धरसोला में सी.सी. खरंजा का शिलान्यास करेंगे ।
प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह 29 जून को प्रात: 8 बजे मांगरोल में सड़क, 9 बजे रामगढ़ में सी.सी. खरंजा और पूंछरी रोड, 10 बजे देवपुर (पूंछरी) में बी.आर.सी. भवन रिर्सोस सेंटर, 10.30 बजे बी.आर.सी.सी. भवन और 11 बजे रामपुर गिर्द (संतोषपुर रोड), 11.30 बजे एम.एस. रोड प्रधान मंत्री सड़क रामपुर गिर्द का शिलान्यास करेंगें। प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह दोपहर 12 बजे ग्राम लंकेजरा में नंदन फलोद्यान एवं कपिलधारा, 12.30 बजे हायर सेकेण्ड्री स्कूल कुल्हौली , 1 बजे प्रधान मंत्री ग्राम सड़क कुल्हौली से हीरापुर रोड़ 1.30 बजे प्रधान मंत्री ग्राम सड़क झुण्डपुर से कढ़ावना रोड का शिलान्यास करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई