अल्पसंख्यक एकता विकास परिषद की बैठक संपन्न
अल्पसंख्यक एकता विकास परिषद की बैठक संपन्न
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना, 24 जून। अल्पसंख्यक एकता विकास परिषद की एक बैठक आज रफीक पार्षद बानमौर के निवास पर रमजान खॉ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसके मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भयैन खां मेवाती थे। इसमें सभी अल्पसंख्यक भाईयों ने अल्पसंख्यक की उपेक्षा के सम्बन्ध में विचार विर्मस किए और षासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ न मिल पाने का कारण प्रचार प्रसारण की कमी है। और शिक्षा योग्यता में गिरता इस्तर के बारे में अपना - अपना विचार विर्मस कर एहसास किया के अपने बच्चों को शिक्षा की खातिर अपना घर मकान विधता है तो बेच देंगे पर फिजुल खर्चा व बुरी आदतों को छुडवाने का संकल्प लिया और अम्बाह ब्लॉक में टावर गिरने से इलयास खां की मौत हो गई थी जिसमें आज तक मृत्युजन के परिवार जनों को कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई है।
इस विषय पर अल्पसंख्यक एकता विकास परिषद एक प्रतिनिध मण्डल मृत्यु के परिवारजनों से मिलेगा उसके बाद सहायता के जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन देगा इस बैठक में उपस्थित अतिथि अब्दुल सलाम मुरैना, खालीद भाई, रियायुद्दीन कुर्रैषी, नसीम खान, हाजी रमजान खां, लक्की टेलर्स, जमील टेलर्स, अजीज खां उस्मानी, जहुर मोहम्मद, अब्दुल खांन, खलील उस्मानी आदि अन्य अल्पसंख्यक समाज के सभी भाईयों ने अपने - अपने विचार व्यक्त किए।
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना, 24 जून। अल्पसंख्यक एकता विकास परिषद की एक बैठक आज रफीक पार्षद बानमौर के निवास पर रमजान खॉ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसके मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भयैन खां मेवाती थे। इसमें सभी अल्पसंख्यक भाईयों ने अल्पसंख्यक की उपेक्षा के सम्बन्ध में विचार विर्मस किए और षासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ न मिल पाने का कारण प्रचार प्रसारण की कमी है। और शिक्षा योग्यता में गिरता इस्तर के बारे में अपना - अपना विचार विर्मस कर एहसास किया के अपने बच्चों को शिक्षा की खातिर अपना घर मकान विधता है तो बेच देंगे पर फिजुल खर्चा व बुरी आदतों को छुडवाने का संकल्प लिया और अम्बाह ब्लॉक में टावर गिरने से इलयास खां की मौत हो गई थी जिसमें आज तक मृत्युजन के परिवार जनों को कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई है।
इस विषय पर अल्पसंख्यक एकता विकास परिषद एक प्रतिनिध मण्डल मृत्यु के परिवारजनों से मिलेगा उसके बाद सहायता के जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन देगा इस बैठक में उपस्थित अतिथि अब्दुल सलाम मुरैना, खालीद भाई, रियायुद्दीन कुर्रैषी, नसीम खान, हाजी रमजान खां, लक्की टेलर्स, जमील टेलर्स, अजीज खां उस्मानी, जहुर मोहम्मद, अब्दुल खांन, खलील उस्मानी आदि अन्य अल्पसंख्यक समाज के सभी भाईयों ने अपने - अपने विचार व्यक्त किए।
टिप्पणियाँ