कृषक राहत योजना 30 जून तक
कृषक राहत योजना 30 जून तक
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 28 जून 08/ राज्य शासन द्वारा किसानों को विद्युत बिलों में सरचार्ज की सम्पूर्ण राशि एवं ऊर्जा प्रभार के प्रतिशत की छूट बकायादार उपभोक्ताओं के लिए ''कृषक राहत योजना'' लागू की है ।
म.प्र.मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पन्नी लिमिटेड के कार्यपालन यंत्री राठौर के अनुसार कार्यालय एवं कैश काउण्टर के माध्यम से केवल 29 एवं 30 जून (रविवार) तक प्राप्त किया जावेगा । इसके साथ ही घरेलू प्रकाश और आटा चक्की उपभोक्ताओं के लिए सुविधा योजना लागू है, जिसके अन्तर्गत सम्पूर्ण सरचार्ज की छूट बकायादार उपभोक्ताओं को प्रदान की जावेगी ।
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 28 जून 08/ राज्य शासन द्वारा किसानों को विद्युत बिलों में सरचार्ज की सम्पूर्ण राशि एवं ऊर्जा प्रभार के प्रतिशत की छूट बकायादार उपभोक्ताओं के लिए ''कृषक राहत योजना'' लागू की है ।
म.प्र.मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पन्नी लिमिटेड के कार्यपालन यंत्री राठौर के अनुसार कार्यालय एवं कैश काउण्टर के माध्यम से केवल 29 एवं 30 जून (रविवार) तक प्राप्त किया जावेगा । इसके साथ ही घरेलू प्रकाश और आटा चक्की उपभोक्ताओं के लिए सुविधा योजना लागू है, जिसके अन्तर्गत सम्पूर्ण सरचार्ज की छूट बकायादार उपभोक्ताओं को प्रदान की जावेगी ।
टिप्पणियाँ