बाढ़ बचाव नियंत्रण कक्ष स्थापित
बाढ़ बचाव नियंत्रण कक्ष स्थापित
संजय गुप्ता(मांडिल)मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 27 जून 08/ मुरैना जिले में संभावित बाढ़ एवं अतिवृष्टि से बचाव हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में बाढ़ बचाव नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है । नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07532- 222191 रहेगा । यह बाढ़ नियंत्र कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा ।
कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने बताया कि बाढ़ बचाव नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी अधीक्षक भू- अभिलेख श्री आर.के. सिंन्हा रहेंगे । इनका मो. नम्बर 9425473123 है । सहायक नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री मुकेश शर्मा सहायक भू- अभिलेख को बनाया गया है ।
प्रथम पारी प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगी । इस पारी में भू- अभिलेख के श्री रामकुमार जाटव राजस्व निरीक्षक, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन के श्री मुलायम सिंह तौमर हैल्पर, लो. नि. वि. उपसंभाग क्रमांक 1 के श्री नंदकिशोर शर्मा स्थल सहायक, सहा. क्षेत्रीय विद, नहर कृषि विकास के श्री लक्ष्मीनारायण भृत्य रहेंगे । इनका साप्ताहिक अवकाश सोमबार रहेगा । द्वितीय पारी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगी । भू-अभिलेख के श्री अमर सिंह चौहान राजस्व निरीक्षक, लो. नि.वि. उप संभाग क्रमांक 1 के श्री रामनरेश शर्मा स्थल सहायक, लोक नि. वि. उप संभाग क्रमांक 1 के श्री बृजमोहन सिंह तोमर स्थल सहायक, सहा. भू. संरक्षण अधिकारी के श्री लक्ष्मण कुशवाह मृत्य रहेंगे । इनका साप्ताहिक अवकाश मंगलवार रहेगा ।
इसी प्रकार तृतीय पारी रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक की अवधि में भू. प्रबंधन के श्री रामनिवास शर्मा राजस्व निरीक्षक, भू' प्रबंधन के श्री राजेन्द्र ओझा अनुरेखक, लोक नि.वि. उप संभाग क्रमांक 2 के श्री राजेश कुमार सक्सेना स्थल सहायक, लोक नि.वि.उप संभाग क्रमांक 2 के श्री रामसिंह शर्मा स्थल सहायक और उप संचालक कृषि के श्री रामप्रकाश बघेल मृत्य को नियुक्त किया गया है । इनका साप्ताहिक अवकाश बुधवार रहेगा ।
रिजर्व पारी हेतु भू- अभिलेख, के श्री बालाप्रसाद शर्मा राजस्व निरीक्षक, लोक. नि.वि.उप संभाग क्र.2 के श्री शिवचरन लाल स्थल सहायक, लो.नि.वि. उप संभाग क्र.2 के श्री अभय कुमार ग्लान्डे स्थल सहायक और उप संचालक कृषि के श्री महेश सिंह तोमर भृत्य को नियुक्त किया है । इनका साप्ताहिक अवकाश रविवार रहेगा । रिजर्व कर्मचारी के रूप में लोक नि. वि.उप संभाग क्र. 2 के श्री सूर्यप्रकाश श्रीवास्तव स्थल सहायक, लो.नि. वि. उपसंभाग क्र.1 के श्री पवन कुमार वर्मा स्थल सहायक, श्री रामनिवास कुशवाह स्थल सहायक और सहा. भू संरक्षक अधिकारी के श्री सोबरन सिंह दौनेरिया,भृत्य को नियुक्त किया गया है ।
प्रत्येक पारी के साप्ताहिक अवकाश में रिजर्व पारी के कर्मचारी कार्य करेंगें । शेष दिनों में रिजर्व पारी के कर्मचारी बाढ़ नियंत्रण कक्ष में कार्यालयीन समय में उपस्थित रहेंगे । प्रत्येक पारी के कर्मचारी रोटेशन से प्रत्येक सप्ताह बाद अगली पारी में कार्यरत रहेंगें । संबंधित कर्मचारी बिना प्रभारी अधिकारी का अनुमति के किसी भी प्रकाश के अवकाश पर नहीं जायेंगे ।
संजय गुप्ता(मांडिल)मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 27 जून 08/ मुरैना जिले में संभावित बाढ़ एवं अतिवृष्टि से बचाव हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में बाढ़ बचाव नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है । नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07532- 222191 रहेगा । यह बाढ़ नियंत्र कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा ।
कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने बताया कि बाढ़ बचाव नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी अधीक्षक भू- अभिलेख श्री आर.के. सिंन्हा रहेंगे । इनका मो. नम्बर 9425473123 है । सहायक नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री मुकेश शर्मा सहायक भू- अभिलेख को बनाया गया है ।
प्रथम पारी प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगी । इस पारी में भू- अभिलेख के श्री रामकुमार जाटव राजस्व निरीक्षक, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन के श्री मुलायम सिंह तौमर हैल्पर, लो. नि. वि. उपसंभाग क्रमांक 1 के श्री नंदकिशोर शर्मा स्थल सहायक, सहा. क्षेत्रीय विद, नहर कृषि विकास के श्री लक्ष्मीनारायण भृत्य रहेंगे । इनका साप्ताहिक अवकाश सोमबार रहेगा । द्वितीय पारी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगी । भू-अभिलेख के श्री अमर सिंह चौहान राजस्व निरीक्षक, लो. नि.वि. उप संभाग क्रमांक 1 के श्री रामनरेश शर्मा स्थल सहायक, लोक नि. वि. उप संभाग क्रमांक 1 के श्री बृजमोहन सिंह तोमर स्थल सहायक, सहा. भू. संरक्षण अधिकारी के श्री लक्ष्मण कुशवाह मृत्य रहेंगे । इनका साप्ताहिक अवकाश मंगलवार रहेगा ।
इसी प्रकार तृतीय पारी रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक की अवधि में भू. प्रबंधन के श्री रामनिवास शर्मा राजस्व निरीक्षक, भू' प्रबंधन के श्री राजेन्द्र ओझा अनुरेखक, लोक नि.वि. उप संभाग क्रमांक 2 के श्री राजेश कुमार सक्सेना स्थल सहायक, लोक नि.वि.उप संभाग क्रमांक 2 के श्री रामसिंह शर्मा स्थल सहायक और उप संचालक कृषि के श्री रामप्रकाश बघेल मृत्य को नियुक्त किया गया है । इनका साप्ताहिक अवकाश बुधवार रहेगा ।
रिजर्व पारी हेतु भू- अभिलेख, के श्री बालाप्रसाद शर्मा राजस्व निरीक्षक, लोक. नि.वि.उप संभाग क्र.2 के श्री शिवचरन लाल स्थल सहायक, लो.नि.वि. उप संभाग क्र.2 के श्री अभय कुमार ग्लान्डे स्थल सहायक और उप संचालक कृषि के श्री महेश सिंह तोमर भृत्य को नियुक्त किया है । इनका साप्ताहिक अवकाश रविवार रहेगा । रिजर्व कर्मचारी के रूप में लोक नि. वि.उप संभाग क्र. 2 के श्री सूर्यप्रकाश श्रीवास्तव स्थल सहायक, लो.नि. वि. उपसंभाग क्र.1 के श्री पवन कुमार वर्मा स्थल सहायक, श्री रामनिवास कुशवाह स्थल सहायक और सहा. भू संरक्षक अधिकारी के श्री सोबरन सिंह दौनेरिया,भृत्य को नियुक्त किया गया है ।
प्रत्येक पारी के साप्ताहिक अवकाश में रिजर्व पारी के कर्मचारी कार्य करेंगें । शेष दिनों में रिजर्व पारी के कर्मचारी बाढ़ नियंत्रण कक्ष में कार्यालयीन समय में उपस्थित रहेंगे । प्रत्येक पारी के कर्मचारी रोटेशन से प्रत्येक सप्ताह बाद अगली पारी में कार्यरत रहेंगें । संबंधित कर्मचारी बिना प्रभारी अधिकारी का अनुमति के किसी भी प्रकाश के अवकाश पर नहीं जायेंगे ।
टिप्पणियाँ