पोरसा में 146 हितग्राहियों को मिलेगी आवासीय सुविधा

पोरसा में 146 हितग्राहियों को मिलेगी आवासीय सुविधा

नवीन आवास और आवास उन्नयन के लिए 45 लाख रूपये मंजूर

मुरैना 25 जून 08/ जिला पंचायत द्वरा पोरसा जनपद के 116 हितग्राहियों को नवीन आवास हेतु 35 हजार रूपये प्रति आवास के मान से 40 लाख 60 हजार रूपये तथा 30 हितग्राहियों को आवास उन्नयन हेतु प्रति आवास 15 हजार रूपये के मान से 4 लाख 50 हजार रूपये कुल 45 लाख 10हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई हैं ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच का दायित्व होगा कि वे राशि प्राप्त होने के एक सप्ताह के अन्दर हितग्राहियों के खाते में स्वीकृत राशि की आधी राशि प्रथम किश्त के रूप में पहुंचाये तथा कार्य प्रगति के आधार पर अधिकतम डेढ़ माह में द्वितीय किश्त दी जाय । राशि उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में संबंधित ग्राम पंचायत के सरंपच और सचिव के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पोरसा को दिए गए हैं । हितग्राही को स्वीकृत आवास में शौचालय और धुंआरहित चूल्हे का निर्माण कराना जरूरी होगा ।
जनपद पंचायत पोरसा में इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत ग्राम बुधारा के बलवीर, मटियापुरा के रामअवतार, कोथरखुर्द के गंभीर सिंह, हिंगावली के जगदीश बरवाई के कैलास, रतनबसई के देवलाल, अम्लेहड़ा की जलदेवी, ढकपुरा के रामनाथ सिंह, कसमढ़ा के मातादीन, रूअर के रामभरोषी, महुआ के मेहमूद खां, रजोधा के ओंकार सिंह, कीचोल के जसवन्त, नन्दका पुरा की श्रीमती पिंकी, दोहरेटा के मोहनलाल, मेहदोरा की शकुन्तला, तरसमा की उर्मिला, केंथरकला के दर्शन , भजपुरा के शिशुपाल सिंह, सेंथरा अहीर के अंगद, हिंगावली के गयाप्रसाद, बरवाई के पातीराम, रतनबसई के जयचन्द्र, अम्लेहड़ा की भागवती, श्यामपुरकला के रामदास, सेंथरा बढ़ई के रतनलाल, पाली की रामवेटी, कसमढ़ा के देवीराम, विजयगढ़ की सखी, खोयला की चन्द्रावती, जोटई के बारेलाल, धर्मगढ़ के ओमप्रकाश, पप्पूकापुरा की इन्द्रवती, रूअर के छोटेखां, रछेड के बाबू सिंह, उसैथ की भूरीबाई, विण्डवा की सिलोचना, लुधावली की श्रीमती राम विटोरी, महुआ के कलियाण, रेपुरा के बैजनाथ, रायपुर के रामबरन, करसढ़ा के नेतराम, खेरली पोरसा की पुष्पावाई, खडिया पोरसा के चन्द्रन सिह, सांठो के पुलन्दर, कुरैठा की रामवेटी, रजौधा की सुनीता, अर्रोन के छक्कीराम, सिकहरा के छोटे, कीचोल की बेबा रामकली और रामधुन सिंह, डोडरी के सब्बीर खां, लालपुरा के कमलेश, भदावली की श्रीमती फलमाला, नगरापोरसा के गुड्डू, सिलावली के ग्यादीन, धौर्रा के बसीर खां, हमीरपुरा के बटूरी लाल, रन्हेरा की जावित्री, बिजलीपुरा के भोगीराम, बुधारा के विधाराम, हिंगावली के लालजीत, अमल्हेड़ा के किशोर, पाली के कोकसिंह, कसमढ़ा के महेश, महुआ के बेपू खां और सुमेर, कीचोल के जसराम और भगवान सिंह, हिंगावली के रणवीर, अम्लेहड़ा के रामचित्र और मातादीन, कसमढ़ा के मुन्नीलाल, बनवारी लाल और रामबीर, महुआ के भागीरथ, सुरेश और रामनाथ, कीचोल के बलिराम, कोकसिंह और महेश सिंह, हिंगावली के भगरी और रतनलाल, भजपुरा के मोहकम, रूअर के देवी सिंह, नन्दपुरा के संतोष सिंह, गढ़ियापोरसा के नारायण सिंह, सेंथराअहीर के दलवीर सिंह, बरवाई के गेंदालाल, रतनबसई की कपूरी, अम्लेहड़ा की हन्सोबाई, श्यामपुरकला के माखन सिंह, सेथराबढ़ई के बैजनाथ, पॉली की बैजन्ती बाई, विजयगढ़ की लक्षो, खोयला के रामप्रकाश, जोटई के लखपति, धर्मगढ़ के रामप्रकाश, परदूकापुरा के गंभीर सिंह, रूअर के भगवान सिंह, उसैथ की आनरवदा, विण्डवा के सुघर सिंह, लुधावली की बेबा सकुन्तलाबाई, महुआ के फूलसिंह, रेपुरा के बाबूराम, खेरली पोरसा के महेश सिंह, सांठो के सन्नाम सिंह, कुरैठा के नागेश, रजौधा के मुरारी, महुआ के देवा, अर्रोन के सुलेमान, डोडरी के मुनेश्यार खां तथा धौर्रा के मुन्ना खां, एहसान खां, आजाद खां और इस्लाम खां को नवीन आवास स्वीकृत हुए हैं । आवास निर्माण हेतु प्रत्येक हितग्राही को दो किश्तों में 35 हजार रूपये प्रदत्त किये जायेंगे ।
इसी प्रकार आवास उन्नयन हेतु चापक के जनवेद, मटियापुरा के माधौसिंह, कोंथर खुर्द के मुन्नू गोड, अधनापुर के गोदन सिंह, सेंथराअहीर की धनवती, बरवाई के पप्पू, रतनबसई के सुखलाल, श्यामपुर कला के अनिल सिंह, धर्मगढ़ के रामप्रकाश, रूअर की जसोदा, अझेड़ा के सुरेश, लुधावली की रेनुकाबाई, रैपुरा के बनवारी, रायपुर की कमलेश, रजौधा के दारासिंह, लालपुरा के अमर सिंह, भदावली के केदार सिंह, स्न्हेरा की सकुन्तला, हिंगावली के भागीरथ, अम्लहेड़ा की लीलावती, सेथराबाढई के गुलजारी लाल, पाली के दीनानाथ, विजयगढ़ के तेजसिंह, जोटई के रामप्रकाश, परदूकापुरा के जयनारायण, मटियापुरा की अकबरी, कोथर कला की गुड्डी और उम्मेद खां, सेथरा अहीर के महसूद खां, और विजयगढ़ के जहांगीर को 15-15 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राज्य सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी