मुरैना जनपद में 283 हितग्राहियों को नवीन आवास और आवास
मुरैना जनपद में 283 हितग्राहियों को नवीन आवास और आवास
उन्नयन के लिए 88 लाख रूपये की मदद
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 28 जून 08/ जिला पंचायत मुरैना द्वारा मुरैना जनपद के 229 हतग्राहियों को नवीन आवास हेतु 35 हजार रूपये प्रति आवास के मान से 80 लाख 15 हजार रूपये तथा 54 हितग्राहियों को आवास उन्नयन हेतु प्रति आवास 15 हजार रूपये के मान से 8 लाख 10 हजार रूपये कुल 88 लाख 25 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई हैं ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय वर्मा के अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच का दायित्व होगा कि वे राशि प्राप्त होने के एक सप्ताह के अन्दर हितग्राहियों के खाते में स्वीकृत राशि की आधी राशि प्रथम किश्त के रूप में पहुंचायें तथा कार्य की प्रगति के आधार पर अधिकतम डेढ़ माह में द्वितीय किश्त दी जाय । राशि उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में संबंधित ग्राम पंचायत के सरंपच और सचिव के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना को दिए गए हैं । हितग्राही को स्वीकृत आवास में शौचालय और धुंआरहित चूल्हे का निर्माण कराना जरूरी होगा ।
जनपद पंचायत मुरैना में इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत ग्राम हुसेनपुर के लोकेन्द्र, जारह के चन्द्रपाल, हाकिम और सरमन, हिंगोना खुर्द के परिमाल सिंह, हांसई मेवदा के भगवती सिंह, केथोदा के जगदीश और रामऔतार, मिरघान के धनुआ , बिचोला के भगवान, लभनपुरा के चौबेसिंह और राजू, जोरी के गोपाल , मुडियाखेडा के रामरतन, रेंती के खलील खां, इसाक खां, शकुर खां और जासफर खां, रिठौराकला के मोतीराम और आजाद खां, उरहाना के कल्लू और किशन लाल, मुंगावली के चिन्तामणि और गिर्राज, भोडेरी के श्यामलाल, जौरा खुर्द की मीना, गिरीश और शराफत, मुंगावली के पप्पू खां और जलाल खां, बर्रेण्डा के बालकिशन, रेचाली के गबलू सिंह, हुसेनपुर के सलीम खां और फोसूर खां, नायकपुरा के इसाक खां, भानपुर के आसीन, मेहचन्द्रपुर के विशम्बर, रामपुरगंज के मंगल सिंह, खरोली के केशव, बरेठा की रामदुलारी, पिपरई के शकीला, नावली बडागांव की भूरीबाई, मसूदपुर के कमलेश सिंह, जखोना के राधेश्याम, हेतमपुर के तोताराम, तिछोला के शिवराम, गोसपुर के रामबीर, गडोरा की बहुतीबाई, रिठौरा खुर्द के जगन्नाथ सिंह, मृगपुरा की श्रीमती मुन्नी और अजमेर सिंह, मुरैना गांव के मदन, पलपुरा की रामश्री, पिढावली के सुरेश, दीखतपुरा की केतुकी, पचोखरा के जगदीश, पीपरखेड़ा के गजुआ और अंतराम, कैथरी के रामभरोषी, जारह के रामहेत, बंधा के बनवारी, हिंगोनाखुर्द के राकेश शर्मा, देवरी के बासुदेव, हिंगोना खुर्द की कलावती, हासई मेवदा के प्यारेलाल, निवी के उत्तम सिंह, केथोदा के कमलेश, किशनपुर के रामगोबिन्द, नगरा के बदन सिंह, काजीबसई के बनारया, लियाकत और असगर खां, सुर्जनपुर के बीधाराम, डोगरपुर किरार के चौथईया, खेडामेवदा के सोवनर , अजनोधा के अन्ताराम, डोगरपुर लोधा की शांति, खेरिया कलाके आदिराम, दतहरा की जाविता, छिछावली के उदय सिंह, धुरधान की दाखश्री, लभनपुरा के नत्थीलाल, करारी की जमुनादेवी, सिरमिती की किशुना, जतवार का पुरा के भरोषी, बर्रेण्डा के तेजसिंह, परीक्षा के असगर शाह, बसेड़ी के रामदयाल, कोतवाल के बीरेन्द्र, सांगोली के केदार सिंह, मदनबसई के मोहन सिंह, बमरोली के कैलाश, बिचोला के रामसिंह, गिरगोनी के गोरे, लभनपुरा के देवीराम, जरारा के उम्मेद सिंह, जारोनी की शमो, कुरूआ के शिवचरन, जडेरूआ के जनक सिंह, लोहगढ़ के दाताराम, धनेला के धन्ता, नूरावाद के बनवारी, जयनगर के राकेश, छोदा के निताम खां और रामसिंह, नाऊपुरा के करतार, गुलेन्द्रा के मनुआ, जौरी के रामगोपाल, अरदोनी के कैलास, लालौरकलां, के मुरारीलाल, पिलुआ के गजाधर, द्रोपती और रघुबीर, रंचोली के लल्लू सिंह, इमलिया के नत्थीलाल, पढ़ावली के पंचम, मितावली के नारायण, भैंसोरा की लक्ष्मी, मुडियाखेरा के राकेश, सिंलगिजला के जगजीत, बडोखर के अंगद सिंह, बड़वारी के मोहकम सिंह, पिपरसेवा के नरेश, एेंती की शीला, खिरावली की पुनियाबाई कोरी और बाबूसिंह, रान्सू के सूवे, पारोली की सुनीता, बस्तपुर के शंकर, रिठौराकला के रमनसिंह, नौगांव की भगवती, उरहाना के रामबीर, अतरसूमा के जगन्नाथ, मुगावली के इसमाईल खां, मेहटोली के मुन्ना, कनकटपुरा के सिकन्दर, डोमपुरा के जसवन्त सिंह, पहाड़ी के नत्थी, टीकरी के रामचरन, मीरपुर के विद्याराम, गंजरामपुर की जानुकी बेबा, खरगपुर के हाकिम, बरईपुरा के नवन सिंह, बसैया के मोहन सिंह, सेवा की भगवती, भॉडेरी की रामवती, दोरावली की धन्ती, जगतपुर की किन्ती बाई, जेवराखेडा के लक्ष्मण, जींगनी के नादिरिया, जौराखुर्द की लीला, विण्डवाक्वारी की रामश्री, बडागांव पनावली के रामस्वरूप, दीखतपुरा के रामबीर , एरि के कल्याण सिंह, जौरी के रामसिंह और इतवारी, मुडियाखेरा के रमेश चन्द्र, पारोली के नेतराम, रिठौराकला के परसराम और मोहन, उरहाना के प्रताप और रमेश, मीरपुर के सेवादास, भोडेरी के निरंजन, महताव, राजेश कुमार, सावलिया पुत्र रामपाल और सावलिया पुत्र गंगाराम, उरहाना के नोसार, रिठौराकला के बलिराम, लभनपुरा के विजय सिंह, औतार, मोहम्मद खांऔर सकीर, रिठौरा कला के आजाद खां, सलीम खां, सबाव, जहुरउदीन और अख्तर खां, हुसेनपुर के लियाकत और इसमाईल खां, खबरोली के सब्बीर खां, कैथोदा के बसीरन खां, परीक्षा के मुनीम शाह और जहूरन
बेग, पढावली के मुदीन खां , जुम्मा खां और दीवान खां, मितावली के अल्लादीन और बल्लू खां, मसूदपुर के मोजीराम, जखोना के श्रीनिवास, हेतमपुर के बीरबल, तिछला के रामा, गोसपुर की फूलवती, पलपुरा की रतिया, पिडावली की जलदेवी, बंधा के बृजेश, हिंगोना खुर्द के गरीबाराम, मुलिया और मुकेश, हांसई मेवदा के परिमाल, कैथोदा के सियाराम, किशनपुर के पातीराम, डोंगर किरार के महाबीर, खेडामेवदा के जगनिवास, अजनोधा के रघुबीर, दतहरा की बैजन्ती, छिछावली के जण्डेल, धुरधान के रामकिशोर, करारी की सरूपी देवी, नाका के रामदास , कोतवाल के पंचाराम, सांगोली के दीपक, मदन बसई के होलीराम, धनेला के कुअरराज, बडोखर के रतनलाल और मुंशी, खबरोली के सुन्दर सिंह, पिपरई के वोहती बीना, नावली बडा गांव के फूलन सिंह, मसूदपुर के छविराम, मुरैना गांवकी शशि, किशनपुर के संजय ,धनेला के मुन्ना, पढ़ावली के रामप्रकाश, एेंती के मायरऔर खिरावली के विजय सिंह को नवीन आवास स्वीकृत हुए हैं । आवास निर्माण हेतु प्रत्येक हितग्राही को दो किश्तों में 35 हजार रूपये प्रदत्त किये जायेंगे।
इसी प्रकार आवास उन्नयन हेतु नायकपुरा के भोरो सिंह, मैथाना के बनवारी, रामपुर गंज के रामप्रकाश, खबरोली के दोजीराम, बरेठा की गुड्डी, नावली बडागांव की कमला, जखोना के मायाराम, गोसपुर केरामजीलाल, मुरैना गांव की त्रिवेणी, पलपुरा के रामप्रकाश, पचोखरा के जगदीश, केथरी के जगदीश, जारह के भोगीराम, हिंगोना खुर्द की श्रीमती रामप्यारी और सुरेश, कैथोदा के रामस्वरूप, खेडामेवदा के जगदीश, अजनोधा के नारायण सिंह, दतहरा की बैजन्ती, धुरधान की पार्वती, मिरघान के रामविलास, परीक्षा के बहवरन, नाका के परसराम, कोतवाल के लाखन सिंह, धनेला के रमको, नूरावाद के ओमप्रकाश, छोदा के महेश, लालोरकलां के मवासिया, इमलिया के रणवीर, पढावली की रामकटोरी, मितावली के खच्चू, बडवारी के इस्लाम, वस्तपुर की कमला, रिठौराकला के बब्बू खां, अतरसूमा के बंशी, मुगावली की सन्तो, मेहटोली की गुड्डी, करोला के उमर, मीरपुर के अनवर, गंजरामपुर के मानसिह, खरगपुर के ग्यानी, जगतपुर के अमर सिंह, जींगनी की भागवती, जौरा खुर्द की कंचनिया, विण्डवाक्वारी के रामरूवरूप, गंलेन्द्रा के मुरारी लाल, खेडामेवदा के सब्बीर और मुनब्बर, पढावली के पत्तो खां, मितावली के बल्लू खां और रफीक खां, एेंती के अजीज खां और कय्यूम खां और हुसेनपुर के लयाकत खां को 15-15 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
उन्नयन के लिए 88 लाख रूपये की मदद
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 28 जून 08/ जिला पंचायत मुरैना द्वारा मुरैना जनपद के 229 हतग्राहियों को नवीन आवास हेतु 35 हजार रूपये प्रति आवास के मान से 80 लाख 15 हजार रूपये तथा 54 हितग्राहियों को आवास उन्नयन हेतु प्रति आवास 15 हजार रूपये के मान से 8 लाख 10 हजार रूपये कुल 88 लाख 25 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई हैं ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय वर्मा के अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच का दायित्व होगा कि वे राशि प्राप्त होने के एक सप्ताह के अन्दर हितग्राहियों के खाते में स्वीकृत राशि की आधी राशि प्रथम किश्त के रूप में पहुंचायें तथा कार्य की प्रगति के आधार पर अधिकतम डेढ़ माह में द्वितीय किश्त दी जाय । राशि उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में संबंधित ग्राम पंचायत के सरंपच और सचिव के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना को दिए गए हैं । हितग्राही को स्वीकृत आवास में शौचालय और धुंआरहित चूल्हे का निर्माण कराना जरूरी होगा ।
जनपद पंचायत मुरैना में इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत ग्राम हुसेनपुर के लोकेन्द्र, जारह के चन्द्रपाल, हाकिम और सरमन, हिंगोना खुर्द के परिमाल सिंह, हांसई मेवदा के भगवती सिंह, केथोदा के जगदीश और रामऔतार, मिरघान के धनुआ , बिचोला के भगवान, लभनपुरा के चौबेसिंह और राजू, जोरी के गोपाल , मुडियाखेडा के रामरतन, रेंती के खलील खां, इसाक खां, शकुर खां और जासफर खां, रिठौराकला के मोतीराम और आजाद खां, उरहाना के कल्लू और किशन लाल, मुंगावली के चिन्तामणि और गिर्राज, भोडेरी के श्यामलाल, जौरा खुर्द की मीना, गिरीश और शराफत, मुंगावली के पप्पू खां और जलाल खां, बर्रेण्डा के बालकिशन, रेचाली के गबलू सिंह, हुसेनपुर के सलीम खां और फोसूर खां, नायकपुरा के इसाक खां, भानपुर के आसीन, मेहचन्द्रपुर के विशम्बर, रामपुरगंज के मंगल सिंह, खरोली के केशव, बरेठा की रामदुलारी, पिपरई के शकीला, नावली बडागांव की भूरीबाई, मसूदपुर के कमलेश सिंह, जखोना के राधेश्याम, हेतमपुर के तोताराम, तिछोला के शिवराम, गोसपुर के रामबीर, गडोरा की बहुतीबाई, रिठौरा खुर्द के जगन्नाथ सिंह, मृगपुरा की श्रीमती मुन्नी और अजमेर सिंह, मुरैना गांव के मदन, पलपुरा की रामश्री, पिढावली के सुरेश, दीखतपुरा की केतुकी, पचोखरा के जगदीश, पीपरखेड़ा के गजुआ और अंतराम, कैथरी के रामभरोषी, जारह के रामहेत, बंधा के बनवारी, हिंगोनाखुर्द के राकेश शर्मा, देवरी के बासुदेव, हिंगोना खुर्द की कलावती, हासई मेवदा के प्यारेलाल, निवी के उत्तम सिंह, केथोदा के कमलेश, किशनपुर के रामगोबिन्द, नगरा के बदन सिंह, काजीबसई के बनारया, लियाकत और असगर खां, सुर्जनपुर के बीधाराम, डोगरपुर किरार के चौथईया, खेडामेवदा के सोवनर , अजनोधा के अन्ताराम, डोगरपुर लोधा की शांति, खेरिया कलाके आदिराम, दतहरा की जाविता, छिछावली के उदय सिंह, धुरधान की दाखश्री, लभनपुरा के नत्थीलाल, करारी की जमुनादेवी, सिरमिती की किशुना, जतवार का पुरा के भरोषी, बर्रेण्डा के तेजसिंह, परीक्षा के असगर शाह, बसेड़ी के रामदयाल, कोतवाल के बीरेन्द्र, सांगोली के केदार सिंह, मदनबसई के मोहन सिंह, बमरोली के कैलाश, बिचोला के रामसिंह, गिरगोनी के गोरे, लभनपुरा के देवीराम, जरारा के उम्मेद सिंह, जारोनी की शमो, कुरूआ के शिवचरन, जडेरूआ के जनक सिंह, लोहगढ़ के दाताराम, धनेला के धन्ता, नूरावाद के बनवारी, जयनगर के राकेश, छोदा के निताम खां और रामसिंह, नाऊपुरा के करतार, गुलेन्द्रा के मनुआ, जौरी के रामगोपाल, अरदोनी के कैलास, लालौरकलां, के मुरारीलाल, पिलुआ के गजाधर, द्रोपती और रघुबीर, रंचोली के लल्लू सिंह, इमलिया के नत्थीलाल, पढ़ावली के पंचम, मितावली के नारायण, भैंसोरा की लक्ष्मी, मुडियाखेरा के राकेश, सिंलगिजला के जगजीत, बडोखर के अंगद सिंह, बड़वारी के मोहकम सिंह, पिपरसेवा के नरेश, एेंती की शीला, खिरावली की पुनियाबाई कोरी और बाबूसिंह, रान्सू के सूवे, पारोली की सुनीता, बस्तपुर के शंकर, रिठौराकला के रमनसिंह, नौगांव की भगवती, उरहाना के रामबीर, अतरसूमा के जगन्नाथ, मुगावली के इसमाईल खां, मेहटोली के मुन्ना, कनकटपुरा के सिकन्दर, डोमपुरा के जसवन्त सिंह, पहाड़ी के नत्थी, टीकरी के रामचरन, मीरपुर के विद्याराम, गंजरामपुर की जानुकी बेबा, खरगपुर के हाकिम, बरईपुरा के नवन सिंह, बसैया के मोहन सिंह, सेवा की भगवती, भॉडेरी की रामवती, दोरावली की धन्ती, जगतपुर की किन्ती बाई, जेवराखेडा के लक्ष्मण, जींगनी के नादिरिया, जौराखुर्द की लीला, विण्डवाक्वारी की रामश्री, बडागांव पनावली के रामस्वरूप, दीखतपुरा के रामबीर , एरि के कल्याण सिंह, जौरी के रामसिंह और इतवारी, मुडियाखेरा के रमेश चन्द्र, पारोली के नेतराम, रिठौराकला के परसराम और मोहन, उरहाना के प्रताप और रमेश, मीरपुर के सेवादास, भोडेरी के निरंजन, महताव, राजेश कुमार, सावलिया पुत्र रामपाल और सावलिया पुत्र गंगाराम, उरहाना के नोसार, रिठौराकला के बलिराम, लभनपुरा के विजय सिंह, औतार, मोहम्मद खांऔर सकीर, रिठौरा कला के आजाद खां, सलीम खां, सबाव, जहुरउदीन और अख्तर खां, हुसेनपुर के लियाकत और इसमाईल खां, खबरोली के सब्बीर खां, कैथोदा के बसीरन खां, परीक्षा के मुनीम शाह और जहूरन
बेग, पढावली के मुदीन खां , जुम्मा खां और दीवान खां, मितावली के अल्लादीन और बल्लू खां, मसूदपुर के मोजीराम, जखोना के श्रीनिवास, हेतमपुर के बीरबल, तिछला के रामा, गोसपुर की फूलवती, पलपुरा की रतिया, पिडावली की जलदेवी, बंधा के बृजेश, हिंगोना खुर्द के गरीबाराम, मुलिया और मुकेश, हांसई मेवदा के परिमाल, कैथोदा के सियाराम, किशनपुर के पातीराम, डोंगर किरार के महाबीर, खेडामेवदा के जगनिवास, अजनोधा के रघुबीर, दतहरा की बैजन्ती, छिछावली के जण्डेल, धुरधान के रामकिशोर, करारी की सरूपी देवी, नाका के रामदास , कोतवाल के पंचाराम, सांगोली के दीपक, मदन बसई के होलीराम, धनेला के कुअरराज, बडोखर के रतनलाल और मुंशी, खबरोली के सुन्दर सिंह, पिपरई के वोहती बीना, नावली बडा गांव के फूलन सिंह, मसूदपुर के छविराम, मुरैना गांवकी शशि, किशनपुर के संजय ,धनेला के मुन्ना, पढ़ावली के रामप्रकाश, एेंती के मायरऔर खिरावली के विजय सिंह को नवीन आवास स्वीकृत हुए हैं । आवास निर्माण हेतु प्रत्येक हितग्राही को दो किश्तों में 35 हजार रूपये प्रदत्त किये जायेंगे।
इसी प्रकार आवास उन्नयन हेतु नायकपुरा के भोरो सिंह, मैथाना के बनवारी, रामपुर गंज के रामप्रकाश, खबरोली के दोजीराम, बरेठा की गुड्डी, नावली बडागांव की कमला, जखोना के मायाराम, गोसपुर केरामजीलाल, मुरैना गांव की त्रिवेणी, पलपुरा के रामप्रकाश, पचोखरा के जगदीश, केथरी के जगदीश, जारह के भोगीराम, हिंगोना खुर्द की श्रीमती रामप्यारी और सुरेश, कैथोदा के रामस्वरूप, खेडामेवदा के जगदीश, अजनोधा के नारायण सिंह, दतहरा की बैजन्ती, धुरधान की पार्वती, मिरघान के रामविलास, परीक्षा के बहवरन, नाका के परसराम, कोतवाल के लाखन सिंह, धनेला के रमको, नूरावाद के ओमप्रकाश, छोदा के महेश, लालोरकलां के मवासिया, इमलिया के रणवीर, पढावली की रामकटोरी, मितावली के खच्चू, बडवारी के इस्लाम, वस्तपुर की कमला, रिठौराकला के बब्बू खां, अतरसूमा के बंशी, मुगावली की सन्तो, मेहटोली की गुड्डी, करोला के उमर, मीरपुर के अनवर, गंजरामपुर के मानसिह, खरगपुर के ग्यानी, जगतपुर के अमर सिंह, जींगनी की भागवती, जौरा खुर्द की कंचनिया, विण्डवाक्वारी के रामरूवरूप, गंलेन्द्रा के मुरारी लाल, खेडामेवदा के सब्बीर और मुनब्बर, पढावली के पत्तो खां, मितावली के बल्लू खां और रफीक खां, एेंती के अजीज खां और कय्यूम खां और हुसेनपुर के लयाकत खां को 15-15 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
टिप्पणियाँ