पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह का भ्रमण कार्यक्रम
पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह का भ्रमण कार्यक्रम
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 28 जून 08/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जैव विविधता तथा जैव प्रौद्योगिकी मंत्री रूस्तम सिंह 29 जून को प्रात: 10.30 बजे मुरैना से प्रस्थान कर 11 बजे ग्राम परीक्षा में पहुंच कर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जन संपर्क करेंगे । श्री सिंह दोपहर बाद सबलगढ़ विकास खण्ड के ग्राम मांगरोल रोड से नाऊपुरा, अटार रोड से डोगरपुर, घनघोरा रोड़ से नोरावली खेरोन एवं बनवारा, अटार रोड से संतोषपुर एवं बेरई गिर्द, एम.एस. रोड से हीरापुरा वाया मुरैना एवं रतनपुर रोड़, सेमई अटार से कडाहवना वाया झुण्डपुरा रोड , एम.एस. रोड से बड़वन प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत रोडों का भूमि पूजन करेंगे । पंचायत मंत्री सिंह सांय 6 बजे राठौर कॉलानी मुरैना में सामुदायिक भवन एवं बाण्ड्रीवाल का शिलान्यास करेंगें । श्री सिंह रात्रि 10.45 बजे मुरैना से जी.टी.एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे ।
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 28 जून 08/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जैव विविधता तथा जैव प्रौद्योगिकी मंत्री रूस्तम सिंह 29 जून को प्रात: 10.30 बजे मुरैना से प्रस्थान कर 11 बजे ग्राम परीक्षा में पहुंच कर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जन संपर्क करेंगे । श्री सिंह दोपहर बाद सबलगढ़ विकास खण्ड के ग्राम मांगरोल रोड से नाऊपुरा, अटार रोड से डोगरपुर, घनघोरा रोड़ से नोरावली खेरोन एवं बनवारा, अटार रोड से संतोषपुर एवं बेरई गिर्द, एम.एस. रोड से हीरापुरा वाया मुरैना एवं रतनपुर रोड़, सेमई अटार से कडाहवना वाया झुण्डपुरा रोड , एम.एस. रोड से बड़वन प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत रोडों का भूमि पूजन करेंगे । पंचायत मंत्री सिंह सांय 6 बजे राठौर कॉलानी मुरैना में सामुदायिक भवन एवं बाण्ड्रीवाल का शिलान्यास करेंगें । श्री सिंह रात्रि 10.45 बजे मुरैना से जी.टी.एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे ।
टिप्पणियाँ