लाल गेहूं 30 जून तक वापस होगा

लाल गेहूं 30 जून तक वापस होगा
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 28 जून 08/ राज्य शासन द्वारा आयातित लाल गेहूं का उचित मूल्य दुकानों से वितरण न करने का निर्णय लिया है । कलेक्टर रामकिंकर गुप्ता ने जिला प्रबंधक म.प्र. सिविल सप्लाईज कार्पोशन को निर्देश दिए हैं कि जिले की लीड संस्थाओं या दुकानों के पास सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मध्यान्ह भोजन, कल्याणकारी योजना पर भंडारित आयातित लाल गेहूं 30 जून तक वापिस लिया जा कर इस वर्ष में उपार्जित गेहूं प्रदाय करें ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई