हरियाली महोत्सव के लिए वन रोपणी से मिलेंगे पौधे
हरियाली महोत्सव के लिए वन रोपणी से मिलेंगे पौधे
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 25 जून 08/ हरियाली महात्सव के अन्तर्गत पौध रोपण हेतु मुरैना वन मंडल द्वारा विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधों की रोपणी तैयार की गई है । पौधरोपण के इच्छुक व्यक्ति रोपणी में पहुंचकर सशुल्क पौध प्राप्त कर सकते हैं ।
वन मंडलाधिकारी श्री एस.पी. शर्मा के अनुसार उप वन मंडलाधिकारी मुरैना के मोवाइल क्रमांक 9424791801, वन परिक्षेत्र अधिकारी के मोवाइल 94247 91802 और वन परिक्षेत्र सहायक के मोवाइल 94247 91807 पर पौधे क्रय का आदेश भी दिया जा सकता है । इस आदेश के अनुसार बताये गये स्थान पर पौधे सशुल्क परिवहन राशि सहित भुगतान करने पर पहुंचाये जायेंगे । ग्रामीणों और नागरिकों से अपील की गई है कि वे खतों की मेड़ों, खाली जमीन और घरों में खाली जगह पर तथा मंदिर स्कूल और छात्रावास परिसर में अधिक से अधिक पौधों का रोपण कर हरियाली महोत्सव को सफल बनाये और पर्यावरण सुधार में सहयोग प्रदान करें ।
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 25 जून 08/ हरियाली महात्सव के अन्तर्गत पौध रोपण हेतु मुरैना वन मंडल द्वारा विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधों की रोपणी तैयार की गई है । पौधरोपण के इच्छुक व्यक्ति रोपणी में पहुंचकर सशुल्क पौध प्राप्त कर सकते हैं ।
वन मंडलाधिकारी श्री एस.पी. शर्मा के अनुसार उप वन मंडलाधिकारी मुरैना के मोवाइल क्रमांक 9424791801, वन परिक्षेत्र अधिकारी के मोवाइल 94247 91802 और वन परिक्षेत्र सहायक के मोवाइल 94247 91807 पर पौधे क्रय का आदेश भी दिया जा सकता है । इस आदेश के अनुसार बताये गये स्थान पर पौधे सशुल्क परिवहन राशि सहित भुगतान करने पर पहुंचाये जायेंगे । ग्रामीणों और नागरिकों से अपील की गई है कि वे खतों की मेड़ों, खाली जमीन और घरों में खाली जगह पर तथा मंदिर स्कूल और छात्रावास परिसर में अधिक से अधिक पौधों का रोपण कर हरियाली महोत्सव को सफल बनाये और पर्यावरण सुधार में सहयोग प्रदान करें ।
टिप्पणियाँ