मध्यान्ह भोजन सतत् जारी रहे

मध्यान्ह भोजन सतत् जारी रहे
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
मुरैना 25 मार्च 08/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का क्रियान्वयन सतत् जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का क्रियान्वयन महिला स्वसहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है। किसी स्कूल में यदि अधिकृत महिला समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन का क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा हो, तो तत्काल सम्बन्धित स्कूल में रसोइया की नियुक्ति कर सरपंच के पर्यवेक्षण में क्रियान्वयन कराया जाय और किसी भी स्थिति में कार्यक्रम को प्रभावित नहीं होने दिया जाय। सरपंच की सूचना के आधार पर सम्बन्धित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एक माह के भीतर नये समूह का चयन कर कार्यक्रम के क्रियान्वयन की आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करायेंगे। शासन के निर्देशानुसार पालक- शिक्षक संघ को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम से मुक्त रखा जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई