आपसी जमीनी विवाद पर हुई लड़ाई

आपसी जमीनी विवाद पर हुई लड़ाई
अतर सिंह डण्‍डोतिया, तहसील संवाददाता मुरैना
मुरैना, 27 मार्च। अभी हाल ही मैं दिन के 12:30 बजे फरियादी कलेक्‍ट्रेट पर तारीख करने पर आये, जैसे ही शौचालय के गेट के अंदर प्रवेश कर ही रहे थे तभी विपक्ष पार्टी के लोगों ने लाठियों एवं हॉकियों से इन लोगों पर दमादम बरसा दिये और फरियादी को लोहू लुहान कर अधमरा कर भाग निकले यह चौकाने वाली इस दशहत भरे दृश्‍य को तथा शहर में दिन दहाड़े मारपीट कर भाग निकले । तथा फरियादी के कागज भी फाड़ दिये । इस वाक्‍या को काफी इस भीड़ भरे माहौल में यह दृश्‍य देखा गया । फरियादी मुरैना गांव के पुरा के है इन लोगों में जमीनी विवाद को लेकर जब भी फरियादी तारीख करने आते है तब ही विपक्ष के लोग रोकने की कोशिश करते है । अब शहर में मानो लगता है कोई सुरक्षित नहीं है और आरोपी अपना अंजाम देकर भाग जाते है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

मतदाता फोटो पहचानपत्र

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई