पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन

पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन
संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
मुरैना 28 मार्च 08/ पशु पालन विभाग द्वारा एस्कार्ड योजना के अन्तर्गत मुरैना जिजे के प्रत्येक विकासखंड के दो ग्रामों में नि:शुल्क पशु चिकित्सा एवं वांझपन निवारण शिविरों का आयोजन किया गया है ।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें के अनुसार पोरसा जनपद के ग्राम गनपतपुरा धर्मगढ में 29 मार्च को और परदूपुरा में 31 मार्च को, अम्बाह के ग्राम दोहरा में 29 मार्च को और वित्त का पुरा में 31 मार्च को, मुरैना के डोंगरपुर किरार में 29 मार्च को और सिकरौदा में 31 मार्च को, जौरा के धमकन में 29 मार्च को और मुदावली में 31 मार्च को, पहाडगढ के कोटरा में 29 मार्च को और बृजगडी में 31 मार्च को, कैलारस के उचाड़ में 29 मार्च को और रीझौनी में 31 मार्च को तथा सबलगढ के किशोरगढ में 29 मार्च को और राजा का तोर में 31 मार्च को पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किये जायेगें । इन शिविरों में पशु नस्ल सुधार, उपचार, बधियाकरण टीकाकरण, तथा पशु पालन का तकनीकी मार्गदर्शन दिया जायेगा । पशु पालकों से शिविरों में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की गई है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई