आश्रम शालाओं में मध्यान्ह भोजन के लिए खाद्यान्न और राशि स्वीकृत

आश्रम शालाओं में मध्यान्ह भोजन के लिए खाद्यान्न और राशि स्वीकृत
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 24 मार्च /08 आदिम जाति कल्याण विभाग की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन के लिए खाद्यान्न और राशि आवंटित की गई है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र की प्राथमिक आश्रम शालाओं के लिए अम्बाह को 828 रूपये और मुरैना को 2760 रूपये तथा नगर पंचायत पोरसा को 1242रूपये, अम्बाह को 1552 रूपये, मुरैना को 621 रूपये, जौरा को 1035 रूपये, कैलारस को 1035 रूपये और सबलगढ़ को 1035 रूपये की राशि आवंटित की गई है । इसी प्रकार पोरसा को 83 किलो, अम्बाह को एक क्विंटल 45 किलो,मुरैना को 1 क्विंटल 79 किलो, जौरा को 69 किलो, कैलारस को 69 किलो और सबलगढ़ को 69 किलो खाद्यान्न का आवंटन सौंपा गया है ।
माध्यमिक आश्रम शाला के लिए मुरैना को 2760 रूपये, तथा पहाडगढ़ को 2 क्विंटल 07 किलो और मुरैना को 3 क्विंटल 10 किलो खाद्यान्न आवंटित किया गया है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई