छै हजार व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण

छै हजार व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण
अम्बाह में सांसद स्वास्थ्य मेला सम्पन्न
संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
मुरैना 28 मार्च 08/ जिला स्वास्थ्य समिति के सौजन्य से सिविल अस्पताल परिसर अम्बाह में आयोजित दो दिवसीय सांसद स्वास्थ्य मेला आज सम्पन्न हुआ । इस मेला में दो दिन में छै हजार व्यक्तियों का कुशल विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारापरीक्षण किया गया और निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष बीज बीज निगम श्री महेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि शासन द्वारा आज जन के हित में अनेक लाभकारी योजनायें संचालित की गई है । जरूरत इन योजनाओं का लाभ दूरस्थ अंचल तक पहुंचाने की है । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन सतत जारी रहना चाहिये । उन्होंने कहाकि गांव स्वस्थ्य रहेगा तो शहर भी स्वस्थ्य रहेगें और शहर के स्वस्थ होने पर जिला प्रदेश व देश स्वस्थ रहेगा ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रामनरेश शर्मा उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. ओ.पी. शुक्ला ने की । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुवे, मेला संयोजन प्रभारी डा. जी.एस.तोमर संजीवनी संस्था के डा. सुधीर आचार्य, तथा डा. ए.डी.शर्मा, डा. जी.सी.आर्य, डा. मायाराम शर्मा, डा. प्रजापति, श्री अवधेश शर्मा श्री अजय जैन और श्री उमेश जैन का मेला अयोजन में महत्वपूर्ण योगदान और सहयोग रहा ।
इस स्वास्थ्य मेला में मनोरोग विशेषज्ञ डा. सुभाष उपाध्याय कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. एम.एल. अग्रवाल, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डा. महेश चन्द्र और डा. रितु निगम, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मीरा बांदिल और डा. नीलम राजपूत, अस्थिरोग विशेषज्ञ डा. सियाराम शर्मा डा. एम.डी. सिघल और डा. डी.के. जैन, मेडीसिन के डा. बी.एल गुप्ता और डा. के.के.गुप्ता शिशुरोग विशेषज्ञ डा. एस.आर. सिंघल, नेत्ररोग विशेषज्ञ डा. बी.एल. शर्मा, सर्जरी के डा. प्रदीप गुप्ता और डा. सुनील अग्रवाल दंतरोग विशेषज्ञ डा. संजय शर्मा, द्ददय रोग विशेषज्ञ डा. प्रदीप प्रजापति, चर्मरोग विशेषज्ञ डा. दिनेश मिश्रा और आयुर्वेद के डा. शिवकुमार शर्मा ने मरीजो को परीक्षण कर उचित परामर्श दिया । मेला में मरीजों के खून-पेशाव आदि की नि:शुल्क जांच की गई और एक्स-रे किये गये । मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई । अंत में सभी की उपस्थिति के प्रति डा. डी.एस. यादव ने आभार व्यक्त किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते