लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जाये

लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जाये
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
मुरैना 25 मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना की समीक्षा की और अधिकारियों को योजना के निर्धारित लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये । बैठक में अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्रनाथ शर्मा, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री अभय वर्मा, समस्त एस.डी.एम. और नगरीय निकायों के सी एम ओ उपस्थित थे ।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि योजना के अन्तर्गत 481 हितग्राहियों को लाभान्वित कराने का लक्ष्य है । अभी तक 810 प्रकरण बैंकों को भेजे जा चुके हैं । इनमें से 379 प्रकरणों में स्वीकृति हुई है और 303 में वितरण कराया जा चुका है । कलेक्टर ने वित्त वर्ष के अंत तक निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित कराने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि पेयजल को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये और कहीं भी पीने के पानी की किल्लत नहीं आने दी जाये

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते