30 मार्च को पिलाई जायेगी नौनिहालों को जिन्दगी की दो बूंद (पोलियो अभियन)
30 मार्च को पिलाई जायेगी नौनिहालों को जिन्दगी की दो बूंद (पोलियो अभियन)
संजय गुप्ता (मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 28 मार्च 08/ राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत मुरैना जिले में 30 मार्च को पांच वर्ष तक के बच्चों को जिन्दगी की दो बूंद पिलाई जायेगी ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुवे के अनुसार शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियों निरोधी दवा पिलाने के लिए 2111 बूथ बनाये गये हैं तथा 2371 टीमों का गठन किया गया है । इसके अलावा बाजार हाट, मेला, बस स्टेण्ड और रेल्वे स्टेशन पर दवा पिलाने के लिए 132 टीमों की तैनाती रहेगी ।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने समस्त जन प्रतिनिधियों एवं नागरिकों से अपील की है कि मुरैना को पोलियो मुक्त जिला बनाने के लिए अपने बच्चों को 30 मार्च को पोलियो बूथ पर ले जाकर जिन्दगी की दो बूंद अवश्य पिलायें । उन्होंने अभियान में लगाये गये कर्मचारियों से भी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की अपेक्षा की है ।
संजय गुप्ता (मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 28 मार्च 08/ राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत मुरैना जिले में 30 मार्च को पांच वर्ष तक के बच्चों को जिन्दगी की दो बूंद पिलाई जायेगी ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुवे के अनुसार शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियों निरोधी दवा पिलाने के लिए 2111 बूथ बनाये गये हैं तथा 2371 टीमों का गठन किया गया है । इसके अलावा बाजार हाट, मेला, बस स्टेण्ड और रेल्वे स्टेशन पर दवा पिलाने के लिए 132 टीमों की तैनाती रहेगी ।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने समस्त जन प्रतिनिधियों एवं नागरिकों से अपील की है कि मुरैना को पोलियो मुक्त जिला बनाने के लिए अपने बच्चों को 30 मार्च को पोलियो बूथ पर ले जाकर जिन्दगी की दो बूंद अवश्य पिलायें । उन्होंने अभियान में लगाये गये कर्मचारियों से भी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की अपेक्षा की है ।
टिप्पणियाँ