श्री दौलतानी मुरैना के एस.डी.एम. बने

श्री दौलतानी मुरैना के एस.डी.एम. बने
संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
मुरैना 28 मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज एक आदेश जारी कर भिण्ड जिले से स्थानांतरित होकर आये डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल. दौलतानी को मुरैना अनुभाग का अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बनाया है । श्री दौलतानी नगर पालिका मुरैना क्षेत्र को छोडकर तहसील मुरैना क्षेत्र के एस.डी.एम. रहेंगे तथा भाडा नियंत्रण प्राधिकारी, पंजीयक लोक न्यास और म.प्र. लोक परिसर वेदखली अधिनियम के अंतर्गत सक्षम प्राधिकारी की हैसियत से कार्य करेंगे । वे समाधान एक दिवस समाधान ऑन लाइन और रेडक्रास सोसायटी के प्रभारी अधिकारी रहेंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई