कलेक्टर के निर्देश पर अब नगरीय निकायों में दिखने लगा है साफ-सफाई का कार्य
Sanjay gupta(mandil)Morena/ कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने मुरैना जिले में पदभार संभालने के उपरांत उन्होंने नगरपालिका निगम मुरैना की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के समय उन्होंने साफ सफाई को नियमित करने के निर्देश नगर निगम कमिश्नर श्री अमर सत्य गुप्ता को दिये थे। इसके बाद भी कलेक्टर ने प्रातः शहर की साफ सफाई का जायजा लिया जिसमें उन्होंने बैठक के दौरान समस्त नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश दिये कि प्रातः 6 से 9 बजे तक फील्ड में निकलें खुद स्वयं साफ सफाई का अवलोकन करें। कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिका निगम मुरैना सहित जिले की अन्य नगरीय निकायों में साफ सफाई का असर दिखने लगा है अब शहर, गली, मोहल्ले एवं पार्कों में भी साफ सफाई दिखने लगी है। स्वयं आयुक्त नगर निगम श्री अमर सत्य गुप्ता सहित अन्य सीएमओ भी प्रातः 6 से 9 बजे तक साफ सफाई कराने में दिख रहे हैं।
टिप्पणियाँ