चंबल संभाग की 32 पंजीकृत गौशालाओं में चारा-भूसा के लिये अनुदान राशि दी गई

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/  चंबल संभाग में पंजीकृत 32 गौशालाओं में उपलब्ध 8 हजार 05 पशुओं के चारा-भूसा के लिये राज्य शासन द्वारा 1 करोड़ 15 लाख 99 हजार 800 रूपये की अनुदान राशि दी गई है।   
    चंबल संभाग के कमिश्नर श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने एक जानकारी में बताया कि सर्वाधिक 14 पंजीकृत गौशालायें मुरैना जिले में है, इन गौशालाओें में 4 हजार 717 पशु उपलब्ध है। इन पशुओं के चारा-भूसा के लिये पशुपालन विभाग द्वारा 1 अप्रैल 2020 से अभी तक 76 लाख 9 हजार रूपये की अनुदान राशि उपलब्ध कराई है। इसी तरह भिण्ड जिले में 12 पंजीकृत गौशालायें संचालित है, इनमें 730 पशु उपलब्ध है। इन पशुओं के आहार चारा-भूसा के लिये 13 लाख 78 हजार 600 रूपये अनुदान राशि उपलब्ध कराई है। श्योपुर जिले में 6 गौशालायें संचालित है, इन गौशालाओं में 2 हजार 958 पशु उपलब्ध है। इन पशुओं के चारा-भूसा के लिये 26 लाख 62 हजार 200 अनुदान राशि पशुपालन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई

मतदाता फोटो पहचानपत्र