निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 का कार्यक्रम जारी 16 नवम्बर को होगा निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन

Sanjay Gupta(Mandil) MORENA/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश राज्य में निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 का कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके अनुसार एक जनवरी, 2021 की अर्हता तिथि को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र व्यक्तियों का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज किया जायेगा। आयोग के निर्देशानुसार पुनरीक्षण पूर्व की गतिविधियों में अनुभाग, मतदान-केन्द्र के क्षेत्र का पुनर्निर्धारण करना, मतदान-केन्द्रों के युक्ति-युक्तकरण की कार्यवाही की जायेगी। निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 16 नवम्बर, 2020 को किया जायेगा। इसके बाद एक जनवरी, 2021 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले व्यक्तियों का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज किया जायेगा। प्रारूप प्रकाशन के बाद से ही 16 नवम्बर, 2020 से 15 दिसम्बर, 2020 तक दावे-आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे। अवकाश दिवसों में 21 नवम्बर, शनिवार, 22 नवम्बर, रविवार, 12 दिसम्बर शनिवार एवं 13 दिसम्बर, रविवार को राज्य के प्रत्येक मतदान-केन्द्र पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को होगा।
    अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अरुण कुमार तोमर ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 5.22 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 2.71 करोड़ पुरुष मतदाता एवं 2.51 करोड़ महिला मतदाता हैं। 80 वर्ष से अधिक 6 लाख 32 हजार 669 मतदाता एवं निरूशक्तजन मतदाताओं की संख्या 5 लाख 7 हजार 748 है।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते