3 मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/ कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने सड़क दुर्घटना में 3 मृतक परिजनों को 15-15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
    जिन 3 मृतक परिजनों को राशि स्वीकृत की है, उनमें स्व. श्री खेमराम पुत्र श्याम लाल माहौर हैं। ग्राम घुसगवा निवासी श्री खेमराम माहौर और उनकी पत्नि सरोज की मृत्यु 12 जनवरी 2020 को ग्वालियर रोड़ स्थित छौंदा पुल पर कार क्रमांक एमपी 07-सीबी-6325 से टक्कर हो जाने से मौके पर ही दोनों की मृत्यु हो गई थी। शासन द्वारा सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के निकटतम वारिस बृजेश कुमार माहौर पुत्र स्व. श्री खेमराज माहौर को 15-15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।       
    इसी प्रकार नूरावाद तहसील बानमौर निवासी सूरज पुत्र राजेन्द्र गुप्ता उर्फ राजू की मृत्यु 10 सितम्बर 2019 को मोटर सायकिल पर था, तभी विक्रम टेम्पो क्रमांक एमपी-07-आर-4966 से एक्सीडेट होने से सूरज गुप्ता को जिला चिकित्सालय ग्वालियर में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। मृतक के वारिस पिता श्री राजेन्द्र गुप्ता पुत्र रामप्रसाद गुप्ता को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता सामाजिक सुरक्षा कल्याण कार्यक्रम के तहत दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई

मतदाता फोटो पहचानपत्र