सभी ने समेकित स्वास्थ्य पोषण कार्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की शपथ ली
संजय गुप्ता मांडिल, मुरैना/ प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आयोजित जिला स्तरीय बैठक में महिला एवं बाल
विकास द्वारा प्रस्तुत समेकित स्वास्थ्य पोषण जिला स्तरीय कार्ययोजना के
सभी बिन्दुओं पर अनुमोदन किया गया।
सभी ने समेकित स्वास्थ्य पोषण
कार्ययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन कराने के लिये शपथ ली। शपथ का वाचन
प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास राज्यमंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया
ने किया, जिसे सभी ने दोहराया। शपथ लेते हुये सभी ने समेकित स्वास्थ्य
पोषण कार्य योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करने और मन वचन कर्म से यह प्रयास
करने का संकल्प लिया कि हम यह प्रयास करेंगे कि हमारा जिला एनीमिया एवं
कुपोषण मुक्त हो।
टिप्पणियाँ