यदि कोई व्यक्ति पॉजीटिव के संपर्क में आ चुके है, तो वे संपर्क में आने के 5 दिन बाद अपनी जांच कराये - सी.एम.एच.ओ डॉ. बांदिल
संजय गुप्त्ता मांडिल, मुरैना/वर्तमान में मुरैना जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या नियंत्रण में है।
वहीं ग्वालियर में यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है तथा कोरोना वैश्विक
महामारी विकराल रूप धारण करती जा रही है। पिछले सप्ताह से मुरैना में भी
कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है।
इस बीमारी के बढ़ते विस्तार को
रोकने तथा मुरैना जिले से इनके उन्मूलन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
अधिकारी डॉ. आरसी बांदिल ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि वे किसी
पॉजीटिव के संपर्क में आ चुके है तो संपर्क में आने के 5 दिन बाद अपनी जांच
अवश्य करायें तथा जांच में निगेटिव आने पर भी स्वयं को अन्य समुदाय से 14
दिवस के लिये क्वारंटाइन करें। केवल ऐसा करने से ही इस संक्रमण के फैलाव को
रोक कर मुरैना जिले से इसका उन्मूलन संभव है।
टिप्पणियाँ