मातृ वंदना योजना से गर्भवती महिलायें हो रही लाभान्वित चंबल संभाग में 14 हजार 237 महिलायें हुई लाभान्वित

Sanjay gupta (mandil) morena/प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मजदूरी के आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में नगद प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है, ताकि प्रथम बच्चे के प्रसव के पूर्व एवं पश्चात् बच्चों एवं मां को पर्याप्त आराम मिल सके।
    चम्बल संभाग मे इस योजना के तहत चालू माली साल के दौरान अगस्त 20 के अन्त तक 14 हजार 237 महिलायें लाभान्वित हुई है। सर्वाधिक 6 हजार 156 गर्भवती महिलायें मुरैना जिले में लाभान्वित हुई है। भिण्ड जिले में 5 हजार 408 और श्योपुर जिले में 2 हजार 673 महिलायें लाभान्वित हुई है।   
    योजना के तहत नगद प्रोत्साहन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य संबंधी व्यवहारों में सुधार लाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। ऐसी सभी गर्भवती महिलायें एवं धात्री मातायें परिवार में जन्मे पहले बच्चे से संबंधित है तो योजना के लिये पात्र होगी। प्रथम जीवित बच्चे संबंधित समस्त गर्भवती एवं धात्री मातायें इसके लिये पात्र होगी। सभी सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र के उपलक्ष्यों में कार्यरत कर्मचारी इसके पात्र नहीं होगें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राज्य सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी