आज विद्युत बंद रहेगी
संजय गुप्ता मांडिल, मुरैना/ मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 33 केव्ही एवं 11 केव्ही बडपुरा उपकेन्द्र से निकलने वाले 11 केव्ही फीडर पर लाइन शिफ्टंग कार्य होने के कारण 16 सितम्बर को सुबह 9.30 से सायं 5 बजे तक पारौली, बरईपुरा, इस्लामपुरा, कोटे का पुरा, चक्रपारोली, मुब्बर का पुरा से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
टिप्पणियाँ