बीजेपी +कांग्रेस = जनता
संजय गुप्ता मॉडिल मुरैना /देखा जा रहा है कि आजकल जनता के भी होश उड़ गये हैं, एक तो बीमारी की वजह से दूसरा जो चुनाव आ गया है उसके लिए जनता का यू सोचना हो रहा है कि वोट किसको दूं बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक ही प्रत्याशी हो गए हैं जनता अब बीच मझधार में फंसती नजर आ रही है अब सोचना यह की जनता किस पर बटन दवायेगी बीजेपी, कॉन्ग्रेस या नोटा ?
टिप्पणियाँ