अनुसूचित जाति वर्ग के 47 विद्यार्थियों का विदेश में उच्च शिक्षा अध्ययन के लिये चयन सरकारी खर्चे से होगी पढ़ाई

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/  प्रदेश में इस वर्ष अनुसूचित जाति वर्ग के 47 विद्यार्थियों का चयन विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये हुआ है। चयनित विद्यार्थी की पढ़ाई अब सरकारी खर्चे से होगी। अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की इस योजना में प्रतिवर्ष 50 विद्यार्थियों का चयन किया जाता है।
    चयनित विद्यार्थी विज्ञान विषय, इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर साइंस, मेडिकल, मेनेजमेंट, इंटनेशनल कॉमर्स, एकाउंटिंग फाइनेंस, फारेस्ट्री, नेचुरल साइंस और कानून विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर सकेंगे। विदेश अध्ययन सहायता में अब तक 74 विद्यार्थियों को आस्ट्रेलिया, रूस, अमेरिका, इंग्लैंड, स्विट्जरलैण्ड, पॉलेंड, मलेशिया, सिंगापुर आदि देशों में अध्ययन के लिये छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है। पूर्व में इस योजना में 10 विद्यार्थियों को सहायता प्रदान की जाती थी। अब योजना में संशोधन कर प्रतिवर्ष 50 विद्यार्थियों को योजना का लाभ दिया जा रहा है।
    चयनित विद्यार्थी को शिक्षण शुल्क के रूप में वास्तविक शिक्षण शुल्क अथवा अधिकतम 40 हजार यूएस डॉलर जो भी कम हो प्रतिवर्ष 2 वर्ष के लिये दिये जाते हैं। इसके साथ ही चयनित विद्यार्थी को एक हजार यूएस डॉलर आकस्मिक भत्ता और 9 हजार यूएस डॉलर निर्वाह भत्ता प्रतिवर्ष दिये जाते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई

मतदाता फोटो पहचानपत्र