अशासकीय विदयालय संघ मुरैना मध्यप्रदेश की आम मीटिंग
संजय गुप्ता मांडिल, मुरैना/अशासकीय विद्यालय संघ मुरैना मध्यप्रदेश की कआम मीटिंग 20 सितम्बर,2020 को प्रात:11:00 बजे यूरो किटस स्कूल अम्बाह पुल तिराहे मुरैना में रखी गई है सभी संचालकगण नियत समय पर पहुंचने की मेहरबानी करें । सभी स्कूल संचालक बंधू नि:संकोच जरूर आए । संदेश वाहक सचिव एवं संचालक डायमंड मिशन स्कूल मुरैना एमपी आज्ञा से अशासकीय विद्यालय संघ के सभी संचालक मुरैना मध्यप्रदेश की ओर से ।
टिप्पणियाँ