राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र.

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र.

बरेथा और बमरौली में स्टाप डेम निर्माण के लिए सवा करोड़ रूपये मंजूर

संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना
मुरैना 25 अप्रैल 08/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री आकाश त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत बरेथा में स्टाप डेम कम काजवें और बमरौली एवं सांगोली ग्राम के पास सांक नदी पर स्टॉप डेम निर्माण के लिए एक करोड 39 लाख 60 हजार रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदाय की है । कार्य प्रारंभ करने के लिए कार्य पालन यंत्री जल संसाधन जौरा को 20लाख रूपये और कार्यपालनयंत्री जल संसाधन मुरैना को 10 लाख रूपये की राशि प्रदत्त की गई है ।
अधीक्षण यंत्री लोवर चम्बल सर्किल मुरैना की तकनीकी स्वीकृति के आधार पर बरेथा स्टॉप डेमकम काजवे के निर्माण के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के तहत 60 लाख रूपये तथा शेष 15 लाखरूपये सांसद निधि से स्वीकृत किये गये हैं । इसी प्रकार बमरौली स्टॉप डेम के लिए 64 लाख 80 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है ।
स्वीकृत कार्य ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के गठन के पश्चात ही प्रारंभ किये जायेंगे । कार्य में ठेकेदारों और बिचौलियों तथा मशीनों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा । निर्माण कार्य में मजदूरी और सामग्री का अनुपात 60-40 रखना अनिवार्य रहेगा । मजदूरी का भुगतान जॉव कार्डधारी मजदूर को बैंक खाते के माध्यम से किया जायेगा । निर्माण स्थल पर कार्य संबंधी जानकारी का बोर्ड लगाना जरूरी होगा । कार्य पूर्ण होने के पश्चात उसके रख- रखाब की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायत की होगी । जनपद स्तर से कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जारी मस्टर रोल का ही उपयोग किया जायेगा । जिसमें अनुसूचित जाति , जन जाति और महिला मजदूर का स्पष्ट उल्लेख करना जरूरी होगा । प्रत्येक सप्ताह भुगतान किये गये मस्टर रोल की एक प्रति ग्राम पंचायत, एक प्रति जनपद पंचायत में जमा की जायेगी और एक प्रति संबंधित एजेंसी को अपने पास रखनी होगी । श्रमिकों का साप्ताहिक प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा । कार्य की विभिन्न आवस्थाओं के फोटो ग्राफिक अभिलेख रखना जरूरी रहेगा । कार्य का सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा द्वारा किया जायेगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई