श्री नरबरिया का भ्रमण कार्यक्रम
श्री नरबरिया का भ्रमण कार्यक्रम
संजय गुप्ता(मांडिल) ब्यूरो चीफ मुरैना मुरैना 26 अप्रेल 08/ म.प्र. स्टेट माइनिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री कोकसिंह नरवरिया 27 अप्रेल को ग्वालियर से भिण्ड पहुंचेगे तथा वहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात सेंथरी, गोरमी और रजपुरा ग्रामों का भ्रमण करेगे। श्री नरवरिया 28 अप्रेल को भिण्ड से मुरैना आयेंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात वापस भिण्ड चले जायेगे। श्री नरवरिया 29 अप्रेल को भिण्ड जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगे तथा 30 अप्रेल को मुरैना आयेंगे और रामकथा में भाग लेंगे। श्री नरवरिया 1 मई को मुरैना से भिण्ड जायेंगे और वहां 2 मई को मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में सम्मिलित रहेगे। श्री नरवरिया 2 मई को रात्रि में जीटी एक्सप्रेस द्वारा ग्वालियर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
संजय गुप्ता(मांडिल) ब्यूरो चीफ मुरैना मुरैना 26 अप्रेल 08/ म.प्र. स्टेट माइनिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री कोकसिंह नरवरिया 27 अप्रेल को ग्वालियर से भिण्ड पहुंचेगे तथा वहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात सेंथरी, गोरमी और रजपुरा ग्रामों का भ्रमण करेगे। श्री नरवरिया 28 अप्रेल को भिण्ड से मुरैना आयेंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात वापस भिण्ड चले जायेगे। श्री नरवरिया 29 अप्रेल को भिण्ड जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगे तथा 30 अप्रेल को मुरैना आयेंगे और रामकथा में भाग लेंगे। श्री नरवरिया 1 मई को मुरैना से भिण्ड जायेंगे और वहां 2 मई को मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में सम्मिलित रहेगे। श्री नरवरिया 2 मई को रात्रि में जीटी एक्सप्रेस द्वारा ग्वालियर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
टिप्पणियाँ