रसोई गैस सिलेण्‍डर सील बन्‍द पैक खाली निकला

रसोई गैस सिलेण्‍डर सील बन्‍द पैक खाली निकला
मुरैना 25 अप्रैल 08/ ज्ञातव्‍य है कि कुछ दिन पहिले रसोई गैस के दाम बढ़ने के सुनने पर रोशन गैस सर्विस के मालिक ने रसोई गैस सिलेण्‍डर को बाजार में देने से रोक दिया । जिससे ग्राहकों को परेशानी ही नहीं बल्कि मानसिक पीड़ा भी हुई । तथा आम आदमी तथा निम्‍न वर्गीय परिवार में रहने वाली जनता को ज्ञात ही नहीं है कि उसका गैस नम्‍बर जो कि दूसरे व्‍यक्ति को दे दिया जाता है और उससे बोल दिया जाता है कि तेरा सिलेण्‍डर तो तीन दिन पहिले ही पहुंच गया। अभी हाल ही में रोशन गैस सर्विस के गोदाम से 18-04-08 को चार सिलेण्‍डर बिना जांच किये भरे सिलेण्‍डर दिये । उनमें से एक सिलेण्‍डर सील बन्‍द पैक खाली दिया गया । वहां पर सभी कर्मचारी एवं अधिकारी ने बिना जांच किये सील बन्‍द पैक खाली सिलेण्‍डर दे दिया । शादी दिनांक 20-04-08 को थी । रोशन गैस सर्विस पर सूचना देने पर भी कान में जूं तक नहीं रेंगी । तथा कोई कार्यवाही नहीं की।
जनता की भी बात को सुनकर ऐसा लगता है कि गोदाम की जांच कराई जावे ऐसे कितने सिलेण्‍डर है जो भोली भाली जनता को सील बन्‍द है जो खाली है, दिये जाते है । तथा भोली भाली जनता‍ एवं गरीब बच सके ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई