निर्धारित रूट पर नहीं चलने वाले ऑटोजप्त किये जांयेगे

निर्धारित रूट पर नहीं चलने वाले ऑटोजप्त किये जांयेगे
संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना
मुरैना 25 अप्रैल 08/ जिला यातायात समिति के निर्णय अनुसार निर्धारित रूट पर नहीं चलने वाले ऑटो के परमिट निरस्त करते हुए ऑटोजप्त करने कीकार्रवाई की जायेगी । यह निर्णय आज कलेक्टर श्रीआकाशत्रिपाठी के निर्देशानुसार सम्पन्न बैठक में लिया गया । बैइक मेंक्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीशशि भूषण सिंह, सी.एस.पी. श्री जयबीर सिंह भदौरिया, ऑटो एशोसियेशन के अध्यक्ष श्री रंजीत सिकरवार तथा अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
ज्ञात हो कि जिला यातायात समिति द्वारा सवारी ऑटो वाहनों के लिए चार रूट कानिर्धारण किया गया है । हरेरंग की पट्टिका वाले ऑटो रूट क्रमांक-1 माधव नगर हाउसिंग वोर्ड कोलोनी से बैरियल चौराहा एम.एस. रोड़ होते हुए रेल्वे स्टेशन तक जायेगें। लालरंग की पट्टिका वाले ऑटो रूट क्रमांक-2 बस स्टेंड से महादेव नाका वाया नैनागढ़ रोड, बैयर हाउस, गर्ल्स स्कूल और गोपीनाथ की पुलिया तक चलेंगे । नीलेरंग की पट्टिका वाले ऑटो रूट क्रमांक -3 बस स्टेण्ड से वन खंडी रोड़, संजय कालोनी, जेल रोड होते हुए रेल्वे स्टेशन तक आवा-गमन करेंगे तथा कालेरंग की पट्टिका वाले ऑटो रूट क्रमांक - 4 रेल्वे स्टेशन से ओवर ब्रिज होते हुए बडोखर तक चलेंगे । ऑटो संचालकों के निर्धारित मार्ग का क्रमांक और निर्धारित रंग की पट्टिका ऑटो के आगे- पीछे अंकित करानी होगी । इसके लिए ऑटोसंचालकों को दो दिन का समय दिया गया है । दो दिन के पश्चात सघन चैकिंग अभियान चलाया जायेगा और निर्धारित रूट के अनुसार ऑटो का संचालन नहीं पाये जाने पर परिमिट निरस्त करने के साथ ही ऑटो अप्त करने की कार्रवाई की जायेगी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई